Bakrid 2025: पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए संवेदनशील क्षेत्रों की अग्रिम पहचान कर वहां विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Bakrid 2025: ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह पर्व 7, 8 या 9 जून को चांद दिखने के अनुसार मनाया जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों और फील्ड इकाइयों को विशेष सतर्कता बरतने और साम्प्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
कानून-व्यवस्था है सर्वोच्च प्राथमिकता
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने स्पष्ट किया कि राज्य में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें और त्योहार के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करें.
संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी
पुलिस मुख्यालय ने जिला स्तर पर शांति समितियों की बैठकें आयोजित करने और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों की अग्रिम पहचान कर वहां विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पहले से सतर्कता और निगरानी जरूरी है.
असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर, खुफिया तंत्र होगा सक्रिय
पुलिस ने असामाजिक तत्वों और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा रखने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है. खुफिया इकाइयों को अलर्ट रहने और समय रहते सूचनाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पुलिस समय पर कार्रवाई कर सके.
धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में तैनात होंगे पुलिस बल
त्योहार के दौरान धार्मिक स्थलों, मस्जिदों, ईदगाहों और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही, जगह-जगह नाके लगाए जाएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी, भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्रवाई
त्योहार के मद्देनजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana News: 6 साल पहले लापता हुआ अंश गुलाटी...अब सामने आया पाकिस्तान का ये कनेक्शन
सीनियर अधिकारियों को फील्ड में निगरानी की जिम्मेदारी
फील्ड में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस बल को ठीक से ब्रीफ करें और स्वयं स्थिति की निगरानी करें. सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य
पुलिस मुख्यालय ने 5 दिसंबर 2014 को भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (पत्र संख्या 25500-30/OPS-1) का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं, जिनका उद्देश्य त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है. हरियाणा पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसावे से दूर रहें.
Input: Divya Rani
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!