Haryana News: इस समय पूरा उत्तर भारत हीट वेव की चपेट में है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हुआ है. बाजारों मे कई जगह ठंडे और मीठे पानी की छबील लगी हुई हैं. बढ़ती गर्मी के अस्पताल मे भी OPD बढ़ रही हैं.
Trending Photos
Ambala News: पूरा उत्तर भारत हीट वेव की चपेट में है. आलम ये है कि लोगों का घरों से निकलना बहुत मुश्किल हो गया हैं. या तो लोग मुहं पर कपड़ा बांधकर निकली रहे या सिर पर कपड़ा लपेटकर. लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए जूस या अन्य तरल पदार्थ ले रहे हैं. बाजारों मे कई जगह ठंडे और मीठे पानी की छबील लगी हुई हैं, जिसमे आम लोग ठंडा और मीठा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. यही हाल अस्पताल का है. वहां भी गर्मियों के कारण OPD बढ़ गई हैं. डॉक्टर्स भी इससे बचाव का तरीका बता रहे हैं .
लोग बाहर बिना मुंह पर कपड़ा बांधे नहीं निकल पा रहे
मानसून से पहले ही अंबाला मे कई दिनों से लगातार गर्मी बढ़ रही हैं. हालांकि और दिनों की अपेक्षा आज तापमान मे कुछ गिरावट महसूस हो रही है, लेकिन हीट वेव अपने चरम सीमा पर है. आलम ये हैं कि लोग केवल जरुरी कामो से ही घरों से निकल रहे हैं. बाजारों मे राहगीरों को गर्मियों से राहत पहुंचाने के लिए जगह-जगह मीठे और ठंडे पानी की छबील लगाईं हुई हैं. उन जगहों पर लोग अपनी प्यास भी बुझा रहे हैं और कुछ समय के लिए गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. लोग मुंह और सिर को कपड़े से ढक कर आ-जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- श्री श्याम कॉलोनी पर चलने वाला है बुलडोजर, 3 दिन बाद होगी डिमोलिशन की कार्यवाई
अस्पताल में बढ़ाए जा रहे OPD
लोगों का कहना है कि कई दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है, जिस कारण घरों से निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया है. उनका कहना हैं कि ये छबील जो लगाईं हुई हैं. यहां से पानी पीकर ठंडक महसूस हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वे मुंह-सिर को इस कपड़ं से ढक कर रखते हैं और वो भी कई बार इसे ठंडे पानी से गीला कर लेते हैं, जिससे गर्मी से कुछ देर राहत मिलती सके. इतनी झूलसा देने वाली गर्मी के कारण प्रशासन भी कई बार एडवाईजरी जारी कर चुका हैं. बढ़ती गर्मी के अस्पताल मे भी OPD बढ़ रही हैं. नागरिक अस्पताल के डॉक्टर जोगिंदर का कहना हैं कि गर्मी मे अपना बचाव रखो हो सके तो दोपहर को घरों से न निकलें. समय-समय पर ठंडा पानी पीते रहें और हो सके तो मुंह और सिर को पूरी तरह से कपड़ं से ढक कर रखें. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों और बुजुर्गो को इससे जगाड़ा बचाकर रखे अगर कही जाना भी हैंटो शाम को जाए.
Input- AMAN.KAPOOR
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!