Haryana CET Exam 2025: जिला परिषद के सीईओ डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि परीक्षा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जाएगी, सुबह 10 बजे से 11.45 और दोपहर बाद 3.15 से पांच बजे तक परीक्षा का समय रहेगा. प्रत्येक केंद्र पर जैमर, सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
Trending Photos
Haryana CET Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली है. सिरसा जिला में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड व ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की जा रही है.
जिला परिषद के सीईओ डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि परीक्षा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जाएगी, सुबह 10 बजे से 11.45 और दोपहर बाद 3.15 से पांच बजे तक परीक्षा का समय रहेगा. प्रत्येक केंद्र पर जैमर, सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. स्टाफ को भी मोबाइल फोन के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रश्न पत्रों के सीलबंद बॉक्स परीक्षा केंद्रों तक फ्लाइंग स्क्वाड और ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स की निगरानी में पहुंचाए जाएंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वयक नियुक्त किया गया है जो सभी परीक्षा केंद्रों में बैठने की व्यवस्था की निगरानी करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक चार परीक्षा केंद्रों पर एक फ्लाइंग स्क्वाड काम करेगी. परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट मशीन बंद रहेगी. परीक्षा केंद्र के आसपास एकत्रित होने और गाड़ियों की पार्किंग की मनाही रहेगी.
ये भी पढ़ें: CET Exam: एग्जाम सेंटर पर सीईटी अभ्यर्थी ये गलती बिल्कुल न करना वरना पछताओगे
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. अभ्यर्थियों की प्रवेश से पूर्व पहचान, जांच एवं सत्यापन पुलिस बल की निगरानी में होगा. बिना एडमिट कार्ड किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.
जिला स्तर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो ओवरऑल इंचार्ज होंगे. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है. परीक्षा केंद्र के एक-एक कक्ष में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी. प्रत्येक कक्ष में अनिर्वाय रूप से दीवार घड़ी लगाई जाएगी. शौचालय, पीने के पानी व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सुविधाएं परीक्षा केंद्रों पर होनी चाहिए.
Input: Vijay Kumar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!