Haryana Rain: प्री मानसून की बारिश से किसानों को राहत, इस बार बंपर फसल की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2807786

Haryana Rain: प्री मानसून की बारिश से किसानों को राहत, इस बार बंपर फसल की संभावना

Haryana Rain: कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ विनोद फोगाट का कहना है कि इस बार की बारिश किसानी के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि बारिश अच्छी होगी और किसानों को खेतों में पानी नहीं देना होगा. 

Haryana Rain: प्री मानसून की बारिश से किसानों को राहत, इस बार बंपर फसल की संभावना

Haryana Rain: इस बार दक्षिण हरियाणा को सूखे से नहीं जूझना पड़ेगा, क्योंकि इस बार जो मौसम चल रहा है. इससे ऐसा लग रहा है कि बारिश अच्छी होगी और किसानों के लिए यह वरदान साबित होगी. कृषि विभाग के अधिकारी का मानना है कि किसानों की खरीफ की फसल काफी अच्छी होगी. इसके साथ ही बारिश अच्छी होने से कपास की फसल पर भी पानी नहीं देना पड़ेगा. 

हरियाणा में कब आएगा मानसून? 
बता दें कि हरियाणा में आज से प्री मानसून ने दस्तक दे दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं 29 जून से प्रदेश में मानसून की एंट्री भी हो जाएगी, जिससे लोगों और किसानों को काफी फायदा होने वाला है. 3 जुलाई से मानसून पूरे हरियाणा में दस्तक दे देगा, जिससे हर राज्य में लोग बारिश का लुत्फ उठा सकेंगे. 

दक्षिण हरियाणा में नहीं पड़ेगा सूखा 
इस बार बारिशों को लेकर हरियाणा का किसान काफी खुश दिखाई दे रहा है. दक्षिण हरियाणा जोकि हमेशा सूखे से जूझता था, लेकिन इस बार उसे सूखे से नहीं जूझना पड़ेगा. प्री मानसून की बारिश किसान और किसानी के लिए काफी लाभदायक साबित होगी.

फायदे का सौदा है बारिश 
किसानों की मानें तो वह काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि बारिश उनके लिए काफी फायदे का सौदा है. बारिश से न केवल फसलें अच्छी होगी बल्कि गर्मी से भी राहत मिलेगी. किसानों का कहना है कि बारिश होने से उनकी कपास, बाजरा और जवार की फसल अच्छी होगी. 

किसानों के लिए फायदेमंद होगी इस बार बारिश 
वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ विनोद फोगाट का कहना है कि यह बारिश किसानी के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि बारिश अच्छी होगी और किसानों को खेतों में पानी नहीं देना होगा. 

ये भी पढ़ें: इतने दिन लगातार बरसेंगे बादल और गिरेंगे ओले, जानें हरियाणा में अगले 7 दिन का वेदर

INPUT: NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;