Haryana News: भाजपा ने हरियाणा प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज भाजपा द्वारा गठित हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है. नई कार्यकारिणी में हर जिला में 33 प्रतिशत आरक्षण महिला जनशक्ति को दिया है.
Trending Photos
Bhiwani News: भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज भाजपा द्वारा गठित हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इस नई कार्यकारिणी में हर जिला में 33 प्रतिशत आरक्षण महिला जनशक्ति को दिया है, जो भाजपा के महिला-पुरूष समानता को दर्शाता है. नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश के हर जिला स्तर पर जिला अध्यक्षों द्वारा की गई है. यह पहली सूची है, जिसमें जिला स्तर के पदाधिकारियों को पद दिए गए हैं. इसके बाद हर जिला में 120 पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें भाजपा के 6 विभिन्न मोर्चा, 22 प्रकोष्ठ व 25 विभागों की टीम बनाई जाएगी.
ये पद दिए गए
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक और मंडल अध्यक्ष नवीता तंवर ने बताया कि भाजपा को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने और आमजन तक पार्टी की पहुंच को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल कौशिक और अन्य शीर्ष नेतृत्व से विचार-विमर्श किया गया है. साथ ही आज भाजपा द्वारा गठित सभी जिलों में यह कार्यकारिणी एक साथ घोषित की गई है. इस नई कार्यकारिणी में 35 से 60 आयु वर्ग के पदाधिकारियों को उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, आईटी प्रमुख, मीडिया प्रमुख, कार्यालय सचिव,ख्मन की बात संयोजक जैसे पद दिए गए है.
33 प्रतिशत महिला आरक्षण
इन पदाधिकारियों की औसत उम्र 47 से 48 वर्ष के लगभग है. 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ हर वर्ग से पदाधिकारियों का चयन लिस्ट बनाते समय किया गया है. इनमें आयु वर्ग, जाति, कार्य क्षमता तथा पार्टी से जुड़े रहने की पृष्ठभूमि को महत्व दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले 4 से 5 दिनों में मंडल प्रभारियों की लिस्ट घोषित की जाएगी. इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को हरियाणा सरकार के विभिन्न बोर्ड, निगमों और अन्य संस्थानों में समायोजित किया जाएगा तथा प्रदेश स्तर पर भी बन रहे संगठन में कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Haryana HTET Exam: हरियाणा में HTET परीक्षा की फिर बदली तारीख, अब इस दिन होगा एग्जाम
इन लोगों को किया गया नियुक्त
भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने भिवानी जिला इकाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज 21 पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है, जिनमें 6 उपाध्यक्ष, 2 जिला महामंत्री, 6 सचिव सहित विभिन्न विभागों के प्रमुखों का चयन किया गया है. इसमें राजेश जांगड़ा, शालू अरोड़ा, प्रदीप प्रजापति, सुनील शर्मा, केके ग्रोवर और विशालजीत सिंह को उपप्रधान, रमेश पेचरवाल और रेखा राघव को महासचिव, अमित महता, सुनील डावर, पिंकी नागर, सोनिया अत्री, सुशीला देवी, लवेकेश बंटी को सचिव, नवीन गुप्ता को कोषाध्यक्ष, इतेंद्र शर्मा को कार्यालय सचिव, विनोद चावला को प्रवक्ता, अंकित को आईटी इंचार्ज, सूर्य प्रताप को सोशल मीडिया इंचार्ज, राकेश मिश्रा को मीडिया प्रभारी तथा राजकुमार को मन की बात कार्यक्रम का इंचार्ज नियुक्त किया है.
Input- NAVEEN SHARMA