Teej 2025: हरियाणा में हुआ तीज का शुभारंभ, CM की पत्नी ने परंपराओं को जीवित रखने की अपील की
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2852062

Teej 2025: हरियाणा में हुआ तीज का शुभारंभ, CM की पत्नी ने परंपराओं को जीवित रखने की अपील की

Teej 2025: मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी व हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने देश की सभी महिलाओं को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक ऐसी संस्था है, जहां बच्चे मुफ्त शिक्षा ग्रहण करने के साथ बेटियां मुफ्त में सिलाई सीखते हैं. 

Teej 2025: हरियाणा में हुआ तीज का शुभारंभ, CM की पत्नी ने परंपराओं को जीवित रखने की अपील की

Teej 2025: हरियाण बाल कल्याण परिषद द्वारा पानीपत में राज्य स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने झूला झूला तो वहीं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुती की गई. 

मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी व हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने देश की सभी महिलाओं को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक ऐसी संस्था है, जहां बच्चे मुफ्त शिक्षा ग्रहण करने के साथ बेटियां मुफ्त में सिलाई सीखते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर बच्चे पढ़ कर परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं. सुमन सैनी ने कहा कि इस संस्था से बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते हैं. उनका अच्छा पालन पोषण कर, उन्हें काबिल इंसान बनाया जाता है. 

पुराने त्योहार धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं उस पर सुमन सैनी ने कहा कि ऐसे महोत्सव में ही हम अपनी परंपराओं को जीवित रखते हैं. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रम से हम अपने बच्चों को सीख दे रहे हैं कि हम किस तरह से तीज मनाते थे. सुमन सैनी ने आम जनमानस से अपील की कि 'बच्चों को इधर-उधर मत फेक' हमारी संस्था है जो बच्चों को आश्रय देती है. यहां बच्चों को लेकर आए लोगों का नाम गुप्त रखा जाएगा. 

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, शिशु को अखबार में लपेट कर छोड़ा

प्रदेश में बच्चों के साथ हो रही रेप की घटनाओं पर सुमन सैनी ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने वाले घर निकलने से पहले बेटियों से पूछते हैं कि वापस कब आएगी तो बेटों से भी पूछना चाहिए घर कब आओगे. साथ ही ये बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि उनके घर भी बेटियां हैं. हरियाण बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष ने कहा कि हम अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य का ध्यान रखें व बच्चों को अच्छे संस्कार दें. 

Input: RAKESH BHAYANA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;