Haryana News: झज्जर के गांव मातनहेल में पास से गुजर रही जवाहर लाल नेहरू कैनाल में रविवार को अमित और विकास के शव रविवार को अकेहड़ी मदनपुर पम्प हाऊस में फंसे हुए मिले. वहीं एफएसएल की टीम द्वारा प्रमाण जुटाए जाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया.
Trending Photos
Jhajjar News: झज्जर से एक मामला सामने आया है, जहां गांव मातनहेल में पास से गुजर रही जवाहर लाल नेहरू कैनाल में उतरे आजाद नगर के अमित और विकास के शव रविवार को अकेहड़ी मदनपुर पम्प हाऊस में फंसे हुए मिले. कर्मचारी की सूचना के बाद पुलिस और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान के बाद मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया. FSL की टीम द्वारा मौके से प्रमाण जुटाए जाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया.
दो दिन तक नहीं मिला शव
बता दें कि झज्जर जिले के गांव आजादनगर निवासी 32 वर्षीय अमित और 28 वर्षीय विकास गांव खापड़वास में लकड़ी का काम करने वाले मिस्त्री के पास काम सीखने जाते थे. मिस्त्री ने बताया किदोनों ने उसे नहाने का कह कर दुकान से गए थे. दोनों मातनहेल से गुजरने वाली JLN नहर में नहाने गए थे. जहां उनके चप्पल, पर्स और बाईक मिलने पर डूबने की आशंका जताई जा रही थी. दोनों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. वहीं गोताखोरों और वॉटर बोट के सहारे दोनों को ढूंढने का प्रयास किया गया, लकिन दो रोज बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम के सभी प्रयास विफल रहे. पता यह भी चला है कि अमित और विकास दोनों को तैरना आता था, लेकिन नहर पानी से भरी चल रही है और बहाव तेज होने के कारण उनके डूबने की आशंका जताई गई थी.
ये भी पढ़ें- पलवल में शादी के छह महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पढ़ें पूरा मामला
दोनों मृतक विवाहित थे
यहां झज्जर के नागरिक अस्पताल में इन चचेरे भाईयों के शवों का पोस्टमार्टम कराने आए जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस हादसे की सूचना 20 जून को शाम के समय मिली भी. सूचना के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा इन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन विफलता हाथ लगी. रविवार को उन्हें सूचना मिली थी कि इनके शव अकेहड़ी मदनपुर पम्प हाऊस पर है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर सभी कार्यवाहीं पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भिजवाया. दोनों मृतक विवाहित थे और उनके बच्चें भी हैं. शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.
input- Sumit Tharan
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!