Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में खेत से मिला 6 दिनों से लापता व्यक्ति का शव, मां की 2 दिन पहले हुई थी मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2717684

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में खेत से मिला 6 दिनों से लापता व्यक्ति का शव, मां की 2 दिन पहले हुई थी मौत

 हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के ढांड-कुरुक्षेत्र रोड पर मिर्जापुर नहर के पास गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का गला-सड़ा शव मिला है. यह शव 6 दिनों से लापता व्यक्ति का है, जिसकी पहचान 42 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है.

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में खेत से मिला 6 दिनों से लापता व्यक्ति का शव, मां की 2 दिन पहले हुई थी मौत

Kurukshetra News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के ढांड-कुरुक्षेत्र रोड पर मिर्जापुर नहर के पास गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का गला-सड़ा शव मिला है. यह शव 6 दिनों से लापता व्यक्ति का है, जिसकी पहचान 42 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है. रिंकू के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले दर्ज कराई थी.

मिर्जापुर में खल बनाने की फैक्ट्री में काम करता था रिंकू
रिंकू के लापता होने के बाद उसके परिवार में गहरा सदमा आया. उसकी मां जोगिंद्रो देवी को इस घटना से इतना दुख हुआ कि वह दो दिन पहले ही निधन हो गईं. रिंकू तीन बच्चों का पिता था और मिर्जापुर में खल बनाने की फैक्ट्री में काम करता था. पुलिस ने शव की पहचान उसके हाथ में पहने कड़े और पीले रंग के कुर्ते से की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेजा गया है, जहां आज इसकी जांच की जाएगी. शव की हालत खराब होने के कारण पहचान में कठिनाई हुई.

ये भी पढ़ेंदिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव में 20 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या

मानसिक स्वास्थ्य से कमजोर था रिंकू
ज्योतिसर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि शव को खेत में काम करने आए मजदूर ने देखा था, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. रिंकू के मानसिक स्वास्थ्य की भी जानकारी मिली है. उसे दौरे पड़ते थे और वह मानसिक रूप से कमजोर था. इस घटना ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
;