Haryana News: कुरुक्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां CIA2 की टीम ने नकली नोट देने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Trending Photos
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां CIA2 की टीम ने नकली नोट देने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया है. इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं इस वारदात में प्रयोग गाड़ी, नोट बनाने की मशीन, प्रिंटर, स्याही आदि सामान भी टीम ने बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला?
CIA 2 के प्रभारी मोहन लाल ने जानकारी दी की टीम को गुप्त सूचना मिली कि 1 गिरोह नकली नोट देकर लोगों से ठगी कर रहा है. गुप्त सूचना पर टीम ने एक डिकॉय भेजा तथा खुद अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर पहुंचकर निगरानी शुरू की. सूचना और डिकॉय के इशारे पर पुलिस टीम ने अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पहुंचकर कार मे सवार 3 नौजवान लड़कों को काबू कर लिया. पुलिस टीम के पूछने पर उन्होंने अपना नाम शैंकी निवासी अमलोहा संजीव कुमार उर्फ़ रिंकू निवासी महमदपुर और राहुल निवासी गुदियानी जिला यमुनानगर बताया. पुलिस द्वारा आरोपियों और उनकी कार की तलाशी लेने पर उनके पास से नकली नोट बनाने का सामान बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: नकली सोने असली बताकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, सुनार से लाखों की धोखादड़ी
आरोपियों के पास से मिले ये सामन
आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से से वारदात में इस्तेमाल किया गया गाड़ी, नोट बनाने की मशीन, प्रिंटर, स्याही आदि बरामद किया गया है. प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी पहले नकली नोट बनाने का नाटक करते थे और किसी भी व्यक्ति को असली नोट देकर दुकान पर भेज देते थे और नोट चलाने के लिए कहते. जब व्यक्ति नोट लेकर दुकान पर जाता और दुकानदार को देकर सामान खरीदता तो नोट चल जाता, क्योंकि नोट असली होता है. उस व्यक्ति को यकीन हो जाता कि नकली नोट बाजार में चलता है. उसके बाद आरोपी उस व्यक्ति को लाखों रुपये के नकली नोट देने के नाम से ठगी करते थे. आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आज जेल भेज दिया है.
Input- DARSHAN KAIT