Haryana News: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, 9 और 10 मई की परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगी अगली डेट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2750791

Haryana News: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, 9 और 10 मई की परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगी अगली डेट जारी

Kurukshetra University: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध को देखते हुए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने  10 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं अपने अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है. यह फैसला वर्तमान हालत को देखते हुए लिया गया है.

 

Kurukshetra University
Kurukshetra University

Kurukshetra News: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (KU) ने एक बड़ा फैसला लिया है. 9 और 10 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह कदम उठाया है.

fallback

वर्तमान हालत को देखते हुए लिया गया फैसला
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया, जिसकी पुष्टि लोक संपर्क विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने की है. उन्होंने साफ किया कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह फैसला एहतियातन लिया गया है ताकि किसी भी छात्र को मानसिक तनाव या असुरक्षा का सामना न करना पड़े. बता दें कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा के कई जिलों के कॉलेजों से जुड़ी हुई है. देश-विदेश से हजारों छात्र यहां पढ़ते हैं. इनमें से कई छात्र भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों से भी आते हैं. 

ये भी पढ़ें- CBLU के छात्रों ने रिजल्ट के विरोध में खून से लिखा पोस्टर, गलत तरीके से किया गया फेल

परिक्षा स्थगित 
वर्तमान में सीमा पर बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए छात्रों और उनके परिवारों में चिंता का माहौल है. इस असमंजस की स्थिति में परीक्षाएं आयोजित करना न सिर्फ छात्रों पर अतिरिक्त मानसिक दबाव डालता, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा परीक्षाएं स्थगित करना एक समझदारी भरा निर्णय माना जा रहा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साफ किया है कि स्थगित की गई परीक्षाओं की नए डेट बाद में घोषित की जाएंगी. फिलहाल छात्रों से अपील की गई है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और किसी भी अफवाह से दूर रहें.

;