Kurukshetra News: अहमदाबाद प्लेन हादसे में हरियाणा की महिला की मौत,लंदन बेटी से मिलने जा रही थी अंजु शर्मा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2798420

Kurukshetra News: अहमदाबाद प्लेन हादसे में हरियाणा की महिला की मौत,लंदन बेटी से मिलने जा रही थी अंजु शर्मा

Haryana News: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में एक हरियाणा की भी महिला की मौत हो गई है. दरअसल वह अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रही थीं. बता दें कि महिला कुरुक्षेत्र के बाबैन के गांव रामशरण माजरा की रहने वाली थी.

Kurukshetra News: अहमदाबाद प्लेन हादसे में हरियाणा की महिला की मौत,लंदन बेटी से मिलने जा रही थी अंजु शर्मा

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में हरियाणा की महिला की मौत हो गई है. वह अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रही थी. महिला अंजु शर्मा, जिसकी उम्र 55 वर्ष थी . महिला कुरुक्षेत्र के बाबैन के गांव रामशरण माजरा की रहने वाली थी. वहीं सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र में रहने वाला अंजू का परिवार गुजरात के लिए रवाना हो गया है. महिला का भाई गुजरात में फिल्म डायरेक्टर हैं. उनका नाम मिलिन शर्मा है. महिला का परिवार लंबे समय से गुजरात के वडोदरा में ही रह रहा है.

इतने लोग थे प्लेन में सवार
गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया. इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे. अब तक हादसे में केवल एक व्यक्ति के बचने की बात सामने आई है. बाकी सभी लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अंजु शर्मा का परिवार भले ही अब हरियाणा में नहीं रहता है, लेकिन उनके परिवार के अन्य लोग अभी यहीं रहते हैं. उनके मुताबिक अंजु के पिता इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 3 साल के मासूम की मौत, खेलते-खेलते खुले सेप्टिक टैंक में गिरा, 2 घंटे बाद मिला शव

अपनी बेटी से मिलने जा रही थी लंदन
अंजू की शादी 1990 में पंजाब के पटियाला के अलाना गांव के पवन शर्मा से हुई थी. पवन शर्मा का प्लांट में गैस लीकेज बंद करने का काम था. उनकी करीब 4 साल पहले मौत हो गई थी. इनकी दो लड़कियां हैं. हन्नी शर्मा और निम्मी शर्मा. अंजु निम्मी से मिलने के लिए ही लंदन जा रहीं थी. वह यहां पर करीब 6 महीने रहने वाली थी. निम्मी यहां पर अपने पति राहुल के साथ रह रही हैं. वहीं हन्नी अपने पति अमित के साथ वडोदरा में रह रही है. अंजू के चाचा के लड़के वैभव शर्मा ने बताया कि 10 दिन पहले अंजू गांव में आई थी. वह अपने पिता जगदीश शर्मा और माता संतोष से मिलने के लिए गांव आई थी. जगदीश शर्मा आबकारी विभाग में क्लर्क थे जो कि रिटायर हो चुके हैं और अभी तबीयत खराब होने की वजह से बेड रेस्ट पर हैं.

Input- DARSHAN KAIT

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;