Kurukshetra News: BJP के 6 नए जिला कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन, महिपाल ढांडा ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2828911

Kurukshetra News: BJP के 6 नए जिला कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन, महिपाल ढांडा ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

Haryana News: भाजपा के 6 जिला कार्यालयों का आज एक ऑनलाइन समारोह के माध्यम से उद्घाटन किया गया. इसमें शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और सीएम की धर्मपत्नी सुमन सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

Kurukshetra News: BJP के 6 नए जिला कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन, महिपाल ढांडा ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

Kurukshetra News: भाजपा के 6 जिला कार्यालयों का आज एक ऑनलाइन समारोह के माध्यम से उद्घाटन किया गया, जिसमें शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और सीएम की धर्मपत्नी सुमन सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़कर इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि BJP विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इन छह नए जिला कार्यालयों के उद्घाटन से पार्टी की मजबूती और संगठनात्मक विस्तार को और बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस सफलता के लिए बधाई दी.

कांग्रेस को बोला डूबता हुआ जहाज

इसके अलावा, महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में 30 जून तक संगठन बनाने का दावा किया था, लेकिन अब तक न तो उनका संगठन बन पाया है. न ही नेता प्रतिपक्ष का चुनाव हो सका है. मंत्री ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज भी कहा. सात ही कहा कि कोई भी उस पर सवारी करना नहीं चाहता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में धरा गया गांजा गिरोह, 288 किलो बरामद, सप्लायर से रिसीवर तक 5 गिरफ्तार

महिपाल ढांडा ने स्पष्ट किया कि भारत हमेशा से हिंदू राष्ट्र रहा है

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस का काम पूरा हो गया है. पार्टी को खत्म कर देना चाहिए. हालांकि सत्ता में रहने वालों ने इसे खत्म नहीं होने दिया, जिसके कारण देश को कांग्रेस की असफलताओं का खामियाजा उठाना पड़ा है. अन्य सवाल के जवाब में महिपाल ढांडा ने स्पष्ट किया कि भारत हमेशा से हिंदू राष्ट्र रहा है, वर्तमान में है और भविष्य में भी रहेगा.

Input- DARSHAN KAIT

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;