Haryana Accident: कुरुक्षेत्र में बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर पर नशे में बस चलाने का लगा आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2845921

Haryana Accident: कुरुक्षेत्र में बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर पर नशे में बस चलाने का लगा आरोप

Kurukshetra Accident News: कुरुक्षेत्र के गांव अजरावर के समीप बेकाबू होकर यात्रियों से भरी बस पलटी गई, जिससे चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.ड्राइवर पर में बस चलाने का आरोप लगा और कार्रवाई की मांग की गई है.  

Haryana Accident: कुरुक्षेत्र में बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर पर नशे में बस चलाने का लगा आरोप

Kurukshetra Accident News: कुरुक्षेत्र के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर बड़ा हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई. घटना के वक्त बस में करीब 2 दर्जन यात्री सवार थे. हादसे में 3-4 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दो महिला यात्री ने बस ड्राइवर के खिलाफ नशा करके बस चलाने की शिकायत दी है. 

जानकारी के मुताबिक, सहकारी समिति बस अंबाला से पिहोवा के लिए चली थी. इस बस में ज्यादातर रास्ते की सवारियां थी. बस NH-152 पर अजरावर गांव के पास पहुंची तो बेकाबू होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में जाकर पलट गई. 

बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने बस में फंसी घायल सवारियों को बाहर निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया. इसमें 3-4 सवारियों में गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें: Haryana Rain: पलवल में बारिश से गिरी मकान की छत, 5 लोग घायल

बस ड्राइवर के मुताबिक, वह ठीक ठाक स्पीड में बस चल रहा था. अजरावर गांव के पास अचानक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति साइड बदलकर बस के सामने आ गया. उसे बचाने के प्रयास में बस बेकाबू हो गई, जिससे ये हादसा हो गया. हालांकि साइकिल सवार बचकर निकल गया.

उधर, बस में सवार 2 युवतियों ने ड्राइवर पर तेज स्पीड से बस चलाने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया कि ड्राइवर नशा करके बस को तेज स्पीड से भगा रहा था. उसकी वजह से उनकी जान आफत में पड़ गई. उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

INPUT: DARSHAN KAIT

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;