Kurukshetra News: आम आदमी ने स्टेट हाईवे पर खड़ी कर दी दीवार, बोला-पैसे दो या हटा लो सड़क
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2794881

Kurukshetra News: आम आदमी ने स्टेट हाईवे पर खड़ी कर दी दीवार, बोला-पैसे दो या हटा लो सड़क

Pehowa Kurukshetra: जिस जमीन पर स्टेट हाईवे बना है, उसके मालिक ने कोर्ट में केस फ़ाइल किया था. कोर्ट ने भूमि मालिक को जमीन पर कब्जा या उचित मुआवजा देने का फैसला सुनाया था, लेकिन सरकार फैसले को अब तक चुनौती देती रही है.

 

 

Kurukshetra News: आम आदमी ने स्टेट हाईवे पर खड़ी कर दी दीवार, बोला-पैसे दो या हटा लो सड़क
Kurukshetra News: आम आदमी ने स्टेट हाईवे पर खड़ी कर दी दीवार, बोला-पैसे दो या हटा लो सड़क

Kurukshetra News : वैसे तो आम आदमी बेहद आम होता है और अक्सर सिस्टम से भिड़ने से कतराता है, लेकिन पिहोवा में एक शख्स ने बीच रोड पर दीवार खड़ी कर हरियाणा सरकार को चुनौती दे दी. इतना ही नहीं उसका कहना है कि या तो पैसे दो या फिर सड़क को यहां से हटा लो. इस दौरान राहगीर खेत में वाहन उतारकर गुजरने लगे. वाहन चालकों को काफी परेशानी होने लगी. जब मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंचा तो मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने उस व्यक्ति को समझाना शुरू किया, जिसने सड़क पर दीवार बना दी थी. पीडब्ल्यूडी के एक्सईन ऋषि सचदेवा के मुताबिक अब प्रशासन के साथ समझौते के बाद पुलिस ने सड़क पर बनी दीवार को ढहा दिया और यातायात को सामान्य कराया. अब कुरुक्षेत्र में आम आदमी और सरकार के बीच ये महाभारत आखिर शुरू कब और क्यों हुई, यह जानने के लिए अब फ्लैश बैक में जाते हैं.

कोर्ट में बार-बार सरकार को मिली शिकस्त 
दरअसल यह कहानी शुरू हुई थी करीब 15 साल पहले. एडवोकेट मिथुन अत्री ने बताया कि  2010 में पिहोवा में कुरुक्षेत्र रोड पर बलविंदर सिंह की अपनी जमीन की पहचान करने के बाद कोर्ट में कब्ज़ा लेने के लिए केस फाइल कर दिया. 2013 में पिहोवा कोर्ट ने छह महीने का समय देकर फैसला सुनाया कि प्रशासन बलविंदर सिंह को सड़क निर्माण में इस्तेमाल 22 मरले जमीन का पैसा दे या उसकी जमीन का कब्जा दे, लेकिन न तो प्रशासन ने जमीन के पैसे दिए और न ही कब्जा. कोर्ट के आदेश की पालना के लिए मुवक्किल ने एक्सिक्यूशन फाइल कर दिया. 2018 में कोर्ट ने भूमि मालिक को कब्जा दिला दिया.

पढ़ें: आतिशी की हिरासत पर बोले केजरीवाल, सबको गिरफ्तार करलो मगर उठाते रहेंगे आवाज

पढ़ें: Eco Park: दिल्ली में 11.4 एकड़ में बनेगा देश का पहला अत्याधुनिक ई-वेस्ट इको पार्क

सरकार ने हाईकोर्ट में मुंह की खाई ​

इस फैसले के खिलाफ सरकार हाईकोर्ट गई पर 2023 में सरकार की अपील को खारिज कर दिया. इसके बाद बलबिंदर ने सड़क पर कब्जा लेना चाहा तो प्रशासन ने उन्हें जमीन के बदले मार्केट रेट के हिसाब से पैसा दिलाने का आश्वासन दिया और इसके बाद सरकार एक बार फिर कोर्ट चली गई, लेकिन पिछले महीने कोर्ट ने उसकी याचिका को फिर खारिज कर दिया. भूमि मालिक का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर ही उन्होंने जमीन पर कब्जा लिया है. अगर प्रशासन उनकी जमीन का पैसा नहीं देगा तो वह दीवार नहीं हटाएंगे. 

हाईवे रोकने पर मचा हड़कंप 
स्टेट हाईवे को रोके जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने हड़कंप मच गया. भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. सारा मामला समझने के बाद डीएसपी निर्मल सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है और जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा और जिस व्यक्ति ने दीवार खड़ी की है, उससे अपील की गई है कि वह लोगों की परेशानियों को देखते हुए रास्ता खोल दे. मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुरेंद्र ने कहा कि उच्च अधिकारियों को संज्ञान में यह मामला लाया गया है. अधिकारियों का ये भी कहना है कि जमीन अधिग्रहण के वक्त मालिक को मुआवजा दिया गया था. इस बीच पुलिस ने हाईवे पर खड़ी ईटों को हटाकर रास्ता खुलवा दिया है.

इनपुट: दर्शन कैत 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindiहर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

;