राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Gujarat Dwarka Child Resued: रात 9:48 पर बोरवेल में फंसे बच्चे को निकाला गया, बेहोशी की हालत में एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल
Tata Steel Auction: टाटा स्टील की खदानें 2030 में नीलामी के लिए जाएंगी- Tata Steel CEO and Managing Director
#WATCH | Tata Steel CEO and Managing Director, TV Narendran says, "Tata Steel mines will go for auction in 2030. Till then our competitiveness should also keep increasing because after 2030 we will have to buy raw materials at market price. So, we have been working in Jamshedpur… pic.twitter.com/eP0NCyCPIE
— ANI (@ANI) January 1, 2024
Delhi Traffic Update: New Year के मौके पर ITO पर ट्रैफिक जाम
#WATCH | Delhi: Traffic jam witnessed in ITO, on the occasion of #NewYear2024.
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/aepiNh1TgQ
— ANI (@ANI) January 1, 2024
New Year2024 के मौके पर इंडिया गेट पहुंचे लोग
#WATCH | People visit India Gate in Delhi on the occasion of #NewYear2024 pic.twitter.com/Db0aCzpGL4
— ANI (@ANI) January 1, 2024
Ram Manddir Inaugration: जो भाग्यशाली हैं उन्हें भव्य समारोह का हिस्सा बनने का मिलेगा अवसर- Sadhvi Rithambara
#WATCH | On invitation for the consecration ceremony of Ram Temple on January 22nd, Sadhvi Rithambara says, "Those who are fortunate will get an opportunity to be part of the grand ceremony. It is a big thing if God chooses us..." pic.twitter.com/8mlsU8OHli
— ANI (@ANI) January 1, 2024
Ram Mandir: राम मंदिर पर बीजेपी की कल बड़ी मीटिंग, हर प्रदेश से दो पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
राम मंदिर पर बीजेपी की कल बड़ी मीटिंग करने जा रही है. हर प्रदेश से दो पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और गृहमंत्री शाह मौजूद रहेंगे. 22 जनवरी के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर भाजपा भी मैदान में है.
Delhi Road Accident: पंजाबी बा में रफ्तार का कहर, टेम्पो से टकराई कार
पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग थाना इलाके के शकूर बस्ती रेलवे कॉलोनी के पास देर रात एक रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिसमें एक हरियाणा नंबर की सेल्टोस कार एक टेम्पो से टकराई और इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकी कार के एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने से बच गया. जबकि हरियाणा नंबर की सेलटोस कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया. इस मामले में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं है कि कार सवार नशे में या नहीं थे और कार में कितने लोग सवार थे. पुलिस ने कार और टैम्पो को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी है.
Delhi News: PM की विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचा रही जिन्हें नहीं मिला- मिनाक्षी लेखी
#WATCH | Delhi: Union Minister Meenakashi Lekhi says, "I am delighted to inform you that PM Modi's Viksit Bharat Sankalp Yatra is continuously providing benefits of the government's schemes to those who have not got it..." pic.twitter.com/sUCMiV5zEp
— ANI (@ANI) January 1, 2024
GST Colletion: दिसंबर में जीएसटी संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.64 लाख करोड़ रुपये हो गया: वित्त मंत्रालय
J&K Security Meeting: अमित शाह कल जम्मू-कश्मीर पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता
18 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
हरियाणा में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 18 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, प्रदेश सरकार ने जारी किया तबादला आदेश
सीएम केजरीवाल ने दी नए साल की बधाई
नववर्ष 2024 की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ। प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि ये नया साल आपके सपनों के साकार होने का साल हो। आप सभी स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें और ख़ूब तरक़्क़ी करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 1, 2024
चाचा-भतीजे की डूबने से हुई मौत
बदरपुर विधानसभा इलाके के लोहिया पुल नहर में चाचा भतीजे की डूबने से हुई मौत रेस्क्यू जारी
पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़
नोएडा पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस कर रही है.
Delhi News: नए साल के मौके पर कनॉट प्लेस पर देखी गई भारी भीड़
#WATCH | Delhi: Huge crowd seen in Connaught Place on the occasion of New Year pic.twitter.com/BuIkBP1vE8
— ANI (@ANI) January 1, 2024
राहुल गांधी ने ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं
नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए।
Wishing everyone a very happy and prosperous New Year 2024. pic.twitter.com/PH2sAQ4Rcb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
Wishing everyone a splendid 2024! May this year bring forth prosperity, peace and wonderful health for all.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2024
Mohan Bhagwat Jind Visit: RSS प्रमुख मोहन भागवत 12 से 14 जनवरी तक जींद दौरे पर रहेंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत 12 जनवरी से तीन दिन के जींद दौरे पर रहेंगे. जिस दौरान अगले साल संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदेश में प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि आगामी 12 से 14 जनवरी तक सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिन जींद में प्रवास करेंगे. इस दौरान भिवानी रोड स्थित गोपाल स्कूल में उनका कार्यक्रम रहेगा. उन्होंने बताया कि संघ की स्थापना 1925 में हुई थी. ऐसे में अगले साल संघ का शताब्दी वर्ष है. इसको लेकर संघ ने कई योजनाएं बनाई हैं, जिनमें प्रदेश के 1200 स्थानों पर शाखा चलाने का भी संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा कि तीन दिन के प्रवास के दौरान डॉ. मोहन भागवत इन कार्यों की समीक्षा करेंगे.
New Year 2024: नए साल के पहले दिन पंजाबी बाग इस्कॉन मंदिर में लगी दर्शकों की भीड़
2024 नए साल का आगमन पर लोग पश्चिमी जिला के पंजाब बागह इस्कॉन मंदिर में पहुंचे. मंदिर में दर्शनों के लिए अपनी-अपनी कतार में लगकर श्रीकृष्ण भगवान के दर्शन कर रहे हैं. लोगों की सुविधा के लिए मंदिर में पूरे इंतजार किए गए.
Gujarat Rescue Operation: ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
#WATCH | Gujarat: Rescue operation is underway after a 2.5-year-old girl fell into a borewell in Ran village of Kalyanpur tehsil of Dwarka district. District Collector and other officials are present on the spot. pic.twitter.com/WPhGw5E9ZB
— ANI (@ANI) January 1, 2024
Japan Earthquake: जापान में भारतीय दूतावास ने आए तेज भूकंप के बाद भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर किए जारी
Gurugram Breaking News: गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर पीसी मीणा का हुआ तबादला, नरहारी सिंह बांगर बनेंगे नए कमिश्नर
गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर पीसी मीणा का तबादला हो गया, पीसी मीणा के पास गुरुग्राम में GMDA का भी चार्ज था. गुरुग्राम नगर निगम के नए कमिश्नर नरहारी सिंह बांगर होंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.