Delhi Election 2025: भोजपुरी स्टार्स ने केजरीवाल को घेरा, 'डकैत' और 'पाप' जैसे शब्दों से किया वार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2616828

Delhi Election 2025: भोजपुरी स्टार्स ने केजरीवाल को घेरा, 'डकैत' और 'पाप' जैसे शब्दों से किया वार

Delhi Assembly Election 2025: रवि किशन ने भोजपुरी भाषा में बोलते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दिल्ली सरकार को ''झूठ का पुलिंदा'' करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के साथ छल किया है. 

Delhi Election 2025: भोजपुरी स्टार्स ने केजरीवाल को घेरा, 'डकैत' और 'पाप' जैसे शब्दों से किया वार

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मीयां तेज हो गई है. सभी पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में शनिवार को भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दो दिल्ली की अलग-अलग जगह सभाएं की. दिल्ली के छतरपुर में रवि किशन तो आरके पुरम में मनोज तिवारी ने जनसभा की. 

छतरपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक विशाल जनसभा आयोजित की, जिसमें गोरखपुर के सांसद रवि किशन मुख्य रूप से शामिल हुए. इस जनसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही. रवि किशन ने भोजपुरी भाषा में बोलते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दिल्ली सरकार को ''झूठ का पुलिंदा'' करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के साथ छल किया है. साथ ही, उन्होंने दिल्लीवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने का आरोप भी लगाया.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: न दुल्हन न घोड़ी, BJP के लिए दिल्ली मां जैसी, 'बिना दूल्हे की बारात' पर बोले मनोज तिवारी

रवि किशन ने आम आदमी पार्टी को डकैत बताते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की. इस दौरान उन्होंने छतरपुर विधानसभा (Chhatarpur Assembly Seat) से बीजेपी के उम्मीदवार करतार सिंह तंवर (Kartar Singh Tanwar) के पक्ष में भी वोट मांगे. करतार सिंह तंवर ने जनसभा में बताया कि उन्होंने क्यों आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा. रवि किशन और तंवर ने मिलकर जनता से आगामी चुनावों में बीजेपी को समर्थन देने की अपील की.

वहीं आरके पुरम विधानसभा (RK Puram Assembly Seat) में सांसद और भोजपुरी के स्टार मनोज तिवारी बीजेपी प्रत्याशी अनील शर्मा (Anil Sharma) के लिए वोट की अपील की. उन्होंने बीजेपी के कामों और मेनिफेस्टो की बाते लोगों को बताई और भोजपुरी एवं बीजेपी के कैम्पनिंग सॉन्ग को गाकर वोट मांगा. उन्होंने केजरीवाल के लिए कहा कि उनका पाप कुंभ में नहाने से भी नहीं उतरेगा.

Input: Mukesh Singh

;