Haryana Urban Body Elections: रोहतक का निकाय चुनाव सभी बड़े राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम है. बीजेपी ने मेयर पद के लिए राम अवतार बाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस से सूरजमल किलोई और आम आदमी पार्टी से अमित खटक चुनाव लड़ रहे हैं.
Trending Photos
Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा के रोहतक में नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हालांकि, वोटिंग के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान कुछ देर के लिए बाधित हुआ. वार्ड-5 के बूथ नंबर 68 और वार्ड-16 में मशीनों में खराबी आई, जिसके बाद इन्हें बदला गया और मतदान फिर से शुरू हुआ. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.
तीनों दलों के लिए अहम है चुनाव
रोहतक का यह निकाय चुनाव सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. बीजेपी ने राम अवतार बाल्मीकि को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने सूरजमल किलोई और आम आदमी पार्टी ने अमित खटक को मैदान में उतारा है. यह चुनाव सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने की परीक्षा है, वहीं कांग्रेस और आप के लिए यह संगठनात्मक शक्ति दिखाने का मौका है.
जातीय समीकरण और राजनीतिक गणित
रोहतक क्षेत्र जाट बहुल है और यहां का राजनीतिक माहौल हमेशा से दिलचस्प रहा है. कांग्रेस पारंपरिक रूप से यहां मजबूत रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी ने भी अपनी स्थिति मजबूत की है. आम आदमी पार्टी इस चुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही है और दिल्ली मॉडल की तर्ज पर जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है.
ईवीएम खराबी और चुनावी माहौल
मतदान के दौरान ईवीएम खराबी की घटनाओं से मतदाताओं को थोड़ी असुविधा हुई, लेकिन प्रशासन की तत्परता के चलते जल्दी ही मशीनें बदल दी गईं और मतदान सुचारू रूप से चलता रहा. प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने और अंतिम समय तक समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहतक की जनता किसे अपना मेयर चुनती है और क्या यह चुनाव किसी बड़ी राजनीतिक दिशा का संकेत देगा.
इनपुट- राज टाकिया
ये भी पढ़िए- 9 नगर निगम और 40 निकायों में सियासी घमासान, मतदान के लिए पहुंच रहे लोग