Delhi: दिल्ली के बदरपुर में रविवार को एक महापंचायत आयोजित किया गया. यहां भाजपा और आप के नेता एक साथ एक ही मंच पर दिखे. साथ ही यहां एनटीपीसी बदरपुर पावर प्लांट की खाली पड़ी जमीन पर कॉलेज और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मांग की गई.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य एनटीपीसी बदरपुर पावर प्लांट की खाली पड़ी जमीन पर एक कॉलेज और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना की मांग करना था. बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस महापंचायत की खास बात यह रही कि इसमें एक ही मंच पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता नजर आए.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की उठी मांग
महा पंचायत में दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और बदरपुर से AAP विधायक राम सिंह नेताजी मौजूद रहे.महापंचायत में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया और एक सुर में क्षेत्र के विकास की मांग को उठाया. वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि एनटीपीसी प्लांट के लिए पहले इस क्षेत्र की जमीन बहुत ही कम दामों पर अधिग्रहित की गई थी, लेकिन वह परियोजना कभी पूरी नहीं हो सकी. अब जब जमीन खाली पड़ी है, तो उस पर क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कॉलेज और बच्चों के लिए स्टेडियम बनाया जाए ताकि क्षेत्र वासियों और बच्चों के भविष्य सवर सकें.
ये भी पढें- फेजलपुर में खेत के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस को हत्या की आशंका
जमीन का उपयोग होगा इस काम में
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बदरपुर विधानसभा की इस गंभीर समस्या को वह संसद में उठाएंगे और जनता की मांगों को प्रमुखता देंगे. वहीं, विधायक राम सिंह नेताजी ने कहा कि हम राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच आपसी तालमेल और समन्वय भी इस महापंचायत में स्पष्ट रूप से देखने को मिला. बदरपुर के लोगों को अब उम्मीद है कि उनकी वर्षों पुरानी मांग जल्द पूरी होगी और एनटीपीसी की खाली जमीन का उपयोग शिक्षा और खेल के क्षेत्र में किया जाएगा.
Input- HARI KISHOR SAH
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!