Delhi: शुक्रवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में इन बदलावों पर मुहर लगी. वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, गोपाल राय को गुजरात और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है.
Trending Photos
Delhi News: AAP ने दिल्ली और पंजाब समेत 6 राज्यों में अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. शुक्रवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में इन बदलावों पर मुहर लगी. वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, गोपाल राय को गुजरात और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही इन राज्यों में नए सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. डॉ. संदीप पाठक राष्ट्रीय महासचिव संगठन भी बने रहेंगे. इसके अलावा वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को दिल्ली और मेहराज मलिक को जम्मू एवं कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया है.
मनीष सिसोदिया ने कही ये बात
पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं पिछले कुछ दिनों के अनुभव से कह सकता हूं कि पंजाब के लोगों ने तीन साल पहले अरविंद केजरीवाल की राजनीति से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को मौका दिया था. भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया। इसके बाद से पंजाब में बहुत काम हुए.पंजाब में युवाओं को नौकरी देने, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बनाने, गांवों में किसानों की खुशहाली के लिए खेती को लेकर जितने निर्णय लिए गए और काम करके दिखाए गए हैं, उतना पंजाब के इतिहास में कभी नहीं हुए थे.मेरी कोशिश रहेगी कि पंजाब का हर आदमी बदलता पंजाब को महसूस करे. उन्होंने कहा, बदलते पंजाब में नशा, अपराध और बेरोज़गारी के लिए कोई जगह नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को लेकर लोगों में एक अलग तरह का प्यार है. लुधियाना पश्चिम का उपचुनाव आम आदमी पार्टी अवश्य जीतेगी. मेरा लक्ष्य है कि सरकार जनता के लिए काम करती रहे और जनता के हित के लिए एक से बढ़कर एक अच्छा काम करे.
ये भी पढ़ें- Delhi: अगस्त 2026 के बाद पेट्रोल टू व्हीलर पर लग जाएगी रोक, नहीं होगा रजिस्ट्रेशन
मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने की ज़िम्मेदारी दिए जाने पर मैं अरविंद केजरीवाल जी और पार्टी नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हुं. पंजाब की जनता का स्नेह और विश्वास मेरी प्रेरणा है. पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों के परिणाम अब वहां स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं और हम आत्मविश्वास से भरे बदलता पंजाब को देख रहे हैं. अब समय है इस परिवर्तन को रॉकेट गति देने का. वहीं डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि गोवा में पंकज गुप्ता प्रभारी और अंकुश नारंग, आभाष चंदेला व दीपक सिंगला सह प्रभारी होंगे.