Haryana Blackout: 8 बजे बुझेंगे बल्ब, हरियाणा में सुरक्षा का ट्रायल कल, 15 मिनट रहेगा अंधेरा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2779354

Haryana Blackout: 8 बजे बुझेंगे बल्ब, हरियाणा में सुरक्षा का ट्रायल कल, 15 मिनट रहेगा अंधेरा

Haryana 22 District Mock Drill Order CM Nayab Saini: हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने बताया कि 31 मई को पूरे हरियाणा में मॉक ड्रिल कराया जाएगा. इस ड्रिल में सिविल डिफेंस के 32 हाजार वावंटियर्स शामिल है. साथ ही कहा कि 8 बजे से 8:15 तक पूरे प्रदेश में ब्लैक आउट होगा.

Haryana Blackout: 8 बजे बुझेंगे बल्ब, हरियाणा में सुरक्षा का ट्रायल कल, 15 मिनट रहेगा अंधेरा
Haryana Blackout: 8 बजे बुझेंगे बल्ब, हरियाणा में सुरक्षा का ट्रायल कल, 15 मिनट रहेगा अंधेरा

Haryana News: हरियाणा में 31 मई को नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में 8 बजे से 8:15 तक ब्लैकआउट किया जाएगा. यानी 15 मिनट के लिए बिजली बंद की जाएगी. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी आपदा या युद्ध जैसे हालात में आम जनता और प्रशासन की तैयारी को परखना है.

हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने इसको लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह प्रदेश की दूसरी मॉक ड्रिल है और इसे बहुत ही गंभीरता से लिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि राज्य के पास 32 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स हैं, जो इस अभ्यास में भाग लेंगे. इन वॉलंटियर्स को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है और उनकी भूमिका इस मॉक ड्रिल में बेहद अहम होगी. गृह सचिव ने बताया कि राज्य के सभी जिलाधिकारियों (DCs) को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों में इस मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं. अगर किसी कारणवश निर्धारित समय पर ब्लैकआउट संभव न हो तो DC समय में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन ड्रिल किसी भी हाल में रद्द नहीं की जाएगी.

सुमिता मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक तैयारी है घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हमें ऐसे अभ्यासों से यह समझने में मदद मिलती है कि अगर वास्तव में कोई संकट आता है, तो हम कितने तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग इसमें सबसे जरूरी है. गृह विभाग ने सभी विभागों, प्रशासनिक इकाइयों और वॉलंटियर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे इस मॉक ड्रिल को एक रीयल सिचुएशन की तरह लें और गंभीरता से इसका हिस्सा बनें. हरियाणा सरकार की यह पहल नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ाने के लिए की जा रही है. यह मॉक ड्रिल दिखाता है कि प्रदेश आपात स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयार रहना चाहता है. जनता से भी उम्मीद की जा रही है कि वे इस अभियान में सहयोग दें और अफवाहों से दूर रहें.

इनपुट- हेमंग बरुआ

ये भी पढ़िए- दिल्ली को मिली पावर कट से राहत, BSES ने बनाया देश का पहला एनर्जी पावर बैंक

;