Noida Police: नोएडा की सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गुप्त सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से चेकिंग अभियान चलाया था.
Trending Photos
Noida News: नोएडा की सेक्टर-63 थाना से एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 7 किलो 200 ग्राम गांजा 71,200 रुपये नकद, एक बिना नंबर प्लेट वाली आई-20 कार और 5 मोबाइल बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गुप्त सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने D-ब्लॉक रोड पर, एसजेएम कट सेक्टर-63 के पास से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान सलमान, साहिल अली, मनोज उर्फ मल्लाह और अभिषेक के रूप में हुई. गिरफ्तार मुख्य आरोपी सलमान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली से गांजा लाता था. उसे वहां एक व्यक्ति गांजा सप्लाई करता था, लेकिन उस व्यक्ति ने कभी अपना नाम या पता नहीं बताया. हर बार अलग-अलग जगह बुलाकर उसे गांजा दिया जाता था. इसके बाद सलमान अपने साथियों साहिल, अभिषेक और मनोज की मदद से नोएडा के छिजारसी, चोटपुर, बहलोलपुर और गढ़ी चौखंडी इलाकों में गांजा बेचता था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से राजस्थान के लिए दूसरी वंदे भारत जल्द होगी शुरू, जानें नया रूटऔर टाइमिंग
इन धाराओं में मामला हुआ दर्ज
उसने बताया कि गांजा बेचकर जो पैसे कमाए जाते थे. उससे ही इनका पूरा नेटवर्क चलता था. बरामद किए गए 71,200 रुपए भी गांजा बिक्री से मिला था. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में उसे गांजा सप्लाई करने वाला व्यक्ति कौन है और उसका नेटवर्क कितना बड़ा है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्य आरोपी सलमान पर पहले भी NDPS एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 137, 8, 20 ,29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य स्रोत का भी पता लगाया जा सके