Noida Kanwar Yatra 2025: नोएडा में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ट्रांसफॉर्मर और बिजली के खंभों की सुरक्षा के लिए टैपिंग की गई है. इस दौरान पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ सोशल मीडिया और सीसीटीवी कैमरों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी.
Trending Photos
Noida Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. जैसे-जैसे सावन का महीना करीब आ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की आवाजाही भी बढ़ने लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ट्रांसफॉर्मर और बिजली के खंभों की सुरक्षा के लिए टैपिंग की गई है, जिससे कोई दुर्घटना न हो. इसके अलावा डीजे कांवड़ लाने वालों के साथ विशेष बैठक कर उन्हें जागरूक किया गया है. पुलिस ने अपील की है कि ऊंची और भारी-भरकम कांवड़ें न लाई जाएं ताकि यातायात और सुरक्षा में कोई परेशानी न हो.
अस्थायी चौकी और संयुक्त पुलिस टीम की तैनाती
दिल्ली से सटे नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर एक अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है. यहां ट्रैफिक पुलिस और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात रहेंगी, जिससे कि किसी भी तरह की अव्यवस्था या आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
शनि मंदिर के पास भव्य कांवड़ शिविर की तैयारी
पिछले 15 वर्षों से शनि मंदिर के पास भव्य कांवड़ शिविर लगाया जाता है. यह शिविर एक बार में हजारों श्रद्धालुओं को ठहराने की क्षमता रखता है. शिविर में रुकने, खाने-पीने और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. शिविर के आयोजक पूरी तत्परता के साथ इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi में पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर लगा बैन हटा, NCR में जल्द लागू होगी योजना
सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगरानी
पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ सोशल मीडिया और सीसीटीवी कैमरों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी. अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा या अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने क्या कहा?
डीसीपी ट्रैफिक, लखन सिंह यादव ने बताया, कांवड़ यात्रा को सुचारु और सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील भी की जाती है.
Input: Vijay Kumar
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!