Nuh News: महाशिवरात्रि पर नलेश्वर शिव मंदिर में जल अभिषेक, भक्तों ने लगाए बोल बम के जयकारे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2661057

Nuh News: महाशिवरात्रि पर नलेश्वर शिव मंदिर में जल अभिषेक, भक्तों ने लगाए बोल बम के जयकारे

Haryana News: हरियाणा के नूंह के  पांडव कालीन प्राचीन नलेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह 4 बजे से ही भक्तों ने जल अभिषेक करना शुरू कर दिया है. बता दें कि नलेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन विशेष रूप से भक्तों की भारी भीड़ देखी गई.

Nuh News: महाशिवरात्रि पर नलेश्वर शिव मंदिर में जल अभिषेक, भक्तों ने लगाए बोल बम के जयकारे

Nuh News: नूंह के पांडव कालीन प्राचीन नलेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह 4 बजे से ही भक्तों ने भोले बाबा के जल अभिषेक की शुरुआत की. मंदिर में दूर-दूर से आए भक्तों ने विधिपूर्वक जल अभिषेक किया और महादेव के जयकारे लगाए. नलेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन विशेष रूप से भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जिन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ जल अभिषेक किया. इस दिन शिव भक्तों ने बोल बम" के नारे भी जोर शोर से लगाए.

महाशिवरात्रि का महत्व: 
महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है, जो प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से व्रत रखने, पूजा करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. साथ ही महादेव भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति भी करते हैं. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा विधिपूर्वक की जाती है, जिसमें बेलपत्र, पुष्प, धूप, दीप और भोग अर्पित कर शिव मंत्र का जप किया जाता है. इस दिन की पूजा से महादेव अपने भक्तों से खुश होकर उनके सारे कार्य सफल बनाते हैं.

जलाभिषेक की विधि
महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की खास विधि है. सबसे पहले शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, घी, शक्कर और गन्ने के रस से अभिषेक किया जाता है. फिर एक लोटे में गंगाजल लेकर उसमें काला तिल मिलाकर रखा जाता है. इसके बाद भगवान शिव के मंत्रों का जाप करते हुए इस जल को शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है. फिर श्रद्धालु फूल, फल और मिठाई अर्पित करते हैं. अंत में आटे का चौमुखी दीपक जलाकर महादेव की आरती की जाती है.

ये भी पढ़ें- मेट्रो निर्माण के कारण रिंग रोड पर 25 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन, जानें वैकल्पिक मार्ग

कुरुक्षेत्र में महाशिवरात्रि की धूम
वहीं कुरुक्षेत्र में भी महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां के मंदिरों में विशेष रूप से भक्तों ने शिवलिंग पर जल अभिषेक किया. मंदिरों को सजाया गया है और सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में भक्तों ने दर्शन किए और पूजन अर्चन की. यह दृश्य धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध दुख भंजन मंदिर का है, जहां भक्तों ने श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव की पूजा की. महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर शिव भक्तों ने मंदिरों में इकट्ठा होकर भगवान शिव की आराधना की और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख और समृद्धि की कामना की.

Input- ANIL MOHANIA/DARSHAN KAIT

TAGS

;