Haryana News: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में केंद्र सरकार की भूमि पर 'अदिति योजना' का शुभारंभ कर देश की अर्थव्यवस्था में एक और कदम आगे बढ़ाया, कार्यक्रम में कई उद्योगपति और नेता भी मौजूद रहे.
Trending Photos
Panipat News: देश की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है और आने वाले दो वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक यानी कि वर्ष 2047 में देश की अर्थव्यवस्था के 17 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने 'अदिति स्कीम' लॉन्च कर इसे देश को समर्पित किया. इस योजना में कुल 9000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. पहले चरण में लगभग 1000 करोड़ रुपए का निवेश कर एमएसएमई से जुड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जाएगा.
ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से उद्योगपति पधारे हैं. उन्होंने कहा कि जिस भूमि से कभी देश की आजादी की लड़ाई लड़ी गई. वही आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, इसके लिए सभी को शुभकामनाएं.
2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनेगा
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया है. इसके लिए सबसे अहम है देश की अर्थव्यवस्था को गति देना, ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आज देश की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच चुकी है और आगामी दो वर्षों में इसे 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. मनोहर लाल ने कहा कि 2047 तक जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब भारत की अर्थव्यवस्था के 17 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस बड़ी छलांग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका इंडस्ट्री की होगी. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यदि इस विकास यात्रा का कोई एक केंद्र बिंदु है तो वह है ऊर्जा, क्योंकि ऊर्जा के बिना हमारी इंडस्ट्री आगे नहीं बढ़ सकती.
देश में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे
मनोहर लाल ने बताया कि ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो एक बड़ी चुनौती है. 2014 में जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी थी, तब राज्य को 9000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता थी. आज हरियाणा को 16000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, इस मांग को पूरा करने के लिए यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट, गोरखपुर में न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट सहित पूरे देश में सोलर प्लांट लगाए जा रहे है.
नई तकनीक की मशीनरी का उपयोग
मंत्री ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने में विभाग के अधिकारी और उद्योगपति सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. पिछले 20 वर्षों से ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण पर लगातार चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने के लिए उद्योगों में नई टेक्नोलॉजी आधारित मशीनरी अपनानी चाहिए. 69 अलग-अलग तकनीकों की मदद से ऊर्जा की दक्षता को बढ़ाया जा सकता है. मंत्री ने बताया कि करनाल, कैथल, अंबाला और पानीपत जैसे औद्योगिक जिलों में यदि नई तकनीक की मशीनरी का उपयोग किया जाए, तो 30 से 40 प्रतिशत बिजली की बचत की जा सकती है.
बिजली की कम खपत पर काम
ऊर्जा मंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि गर्मियों में एयर कंडीशनर का तापमान 20 डिग्री से नीचे और सर्दियों में 28 डिग्री से ऊपर नहीं रखना चाहिए, ताकि बिजली की खपत कम हो.
कार्यक्रम में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अनुपस्थित रहे, मनोहर लाल ने बताया कि विज की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं आ सके. इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के उद्योगपतियों ने कई एमओयू (MoU) साइन किए, और कई उद्योगपतियों को 'अदिति' स्कीम के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, साथ ही योजना से संबंधित ब्रोशर का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में देश और राज्य के प्रमुख उद्योगपति, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद धमीजा और सचिव राजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे.
ये भी पढें-9वीं की हरनूर ने नेशनल बॉक्सिंग में जीता गोल्ड, हरियाणा और अंबाला का नाम किया रोशन
Input- RAKESH BHAYANA