Petrol Diesel Price Cut: दिल्ली एनसीआर की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है. लंबे समय बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली समेत एनसीआर के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल कुछ पैसे सस्ता हुआ है, जिससे आम लोगों की जेब पर थोड़ा बोझ कम हुआ है. आज 4 मई 2025 को दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पिछले कुछ महीनों में जहां लगातार कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी, वहीं अब थोड़ी राहत की हवा चली है.
किन शहरों में सस्ता हुआ तेल
दिल्ली के अलावा गुड़गांव, नोएडा, चंडीगढ़, लखनऊ जैसे शहरों में भी कीमतें स्थिर हैं और कुछ जगहों पर हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
नई दिल्ली ₹94.77 ₹87.67
गुड़गांव ₹95.10 ₹87.96
नोएडा ₹94.87 ₹88.01
चंडीगढ़ ₹94.30 ₹82.45
लखनऊ ₹94.69 ₹87.81
हालांकि पटना और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में अभी भी पेट्रोल 105 से 107 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है, जिससे वहां के लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिल पाई है. लेकिन बाकी मेट्रो शहरों में स्थिरता देखी जा रही है.
तेल की कीमतें घटीं क्यों?
पेट्रोल-डीजल की कीमतें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स पर निर्भर करती हैं. हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट आई है, जिसका सीधा असर आम जनता तक पहुंचा है.
कैसे जानें अपने शहर के रेट?
आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें SMS से भी जान सकते हैं. मोबाइल से "RSP <स्पेस> डीलर कोड" लिखकर 92249 92249 पर भेजें. डीलर कोड पेट्रोल पंप से मिल सकता है. इसके अलावा इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट पर भी आप कीमतें चेक कर सकते हैं. इस छोटी सी राहत ने देश के करोड़ों लोगों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान जरूर ला दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और सुधार देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़िए- Haryana में जल्द ही स्कूल हो सकते हैं बंद, इस दिन से शुरू हो सकती है गर्मी की छुट्टी