Delhi News: 15 फरवरी को नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ पर रेलवे का एक्शन, DRM सहित पांच अधिकारियों को हटाया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2669465

Delhi News: 15 फरवरी को नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ पर रेलवे का एक्शन, DRM सहित पांच अधिकारियों को हटाया

दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक, अतिरिक्त डीआरएम और रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित पांच वरिष्ठ अधिकारियों का मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया गया है.

Delhi News: 15 फरवरी को नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ पर रेलवे का एक्शन, DRM सहित पांच अधिकारियों को हटाया
New Delhi Railway Station Stampede Case: दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक, अतिरिक्त डीआरएम और रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित पांच वरिष्ठ अधिकारियों का मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया गया है. यह कार्रवाई बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद की गई है, जिसमें 18 यात्रियों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए इन अधिकारियों का तबादला किया.
 
5 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई थी भगदड़
5 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ उस समय मची जब बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस घटना ने न केवल यात्रियों के लिए एक भयानक अनुभव पैदा किया, बल्कि रेलवे प्रशासन के लिए भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों को प्रशासनिक आदेशों के तहत बिना किसी तात्कालिक कारण बताए ट्रांसफर किया गया है. हालांकि, मंत्रालय को इन अधिकारियों की ओर से लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता नजर आ रही है. यह स्थिति दर्शाती है कि रेलवे प्रशासन इस मामले को हल्के में नहीं ले रहा है.
 
 
मंगलवार को जारी आधिकारिक आदेशों के अनुसार, डीआरएम सुखविंदर सिंह, एडीआरएम विक्रम सिंह राणा, स्टेशन निदेशक महेश यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन और आरपीएफ एएससी महेश चंद सैनी का ट्रांसफर किया गया है. सुखविंदर सिंह की जगह पुष्पेष आर. त्रिपाठी को डीआरएम बनाया गया है. दिल्ली के वाणिज्यिक विभाग की देखरेख करने वाले वरिष्ठ डीसीएम आनंद मोहन की जगह निशांत नारायण को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नई दिल्ली स्टेशन के डायरेक्टर महेश यादव की जगह लक्ष्मीकांत बंसल को नियुक्त किया गया है. हालांकि, पद से हटाए गए चारों अधिकारियों की नई तैनाती को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है. तबादले की वजहों को लेकर रेलवे की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई और अधिकारियों की नई तैनाती के बारे में जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
;