Noida News: नोएडा में बनेगा RSS का भव्य 'ओम भवन', शैक्षिक और वैचारिक गतिविधियों का होगा नया केंद्र
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2764834

Noida News: नोएडा में बनेगा RSS का भव्य 'ओम भवन', शैक्षिक और वैचारिक गतिविधियों का होगा नया केंद्र

Rashtriya Swayamsevak Sang: नोएडा में संघ का एक भव्य और विशाल भवन बनने जा रहा है. नोएडा के सेक्टर-33 में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

Noida News: नोएडा में बनेगा RSS का भव्य 'ओम भवन', शैक्षिक और वैचारिक गतिविधियों का होगा नया केंद्र

Noida News: लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रयास अब मूर्त रूप लेते नजर आ रहे हैं. नोएडा में संघ का एक भव्य और विशाल भवन बनने जा रहा है. नोएडा के सेक्टर-33 में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. संघ के नगर कार्यवाह सतेन्द्र सिंह और संघ चालक दिनेश गोयल ने जानकारी दी कि इस्कॉन मंदिर के पीछे लगभग 1400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 8 मंजिला 'ओम भवन' का निर्माण किया जाएगा.

शैक्षिक और वैचारिक कार्यों का बनेगा केंद्र
उन्होंने बताया कि यह भवन संघ के सामाजिक, शैक्षिक और वैचारिक कार्यों का केंद्र बनेगा. भूमि पूजन कार्यक्रम में संघ और BJP के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस अवसर पर क्षेत्रीय संघ चालक सूर्य प्रकाश टोंक, पश्चिम क्षेत्र के प्रचार प्रमुख कृपा शंकर, प्रांत प्रचारक अनिल, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election: 2 जून को होंगे MCD वार्ड समिति के चुनाव, 27 तक होगा नामांकन

पीढ़ियों के लिए बनेगा प्रेरणा का स्रोत 
'ओम भवन' का निर्माण संघ के विचारों और संस्कारों को आगे बढ़ाने का एक प्रमुख केंद्र बनेगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा. 8 मंजिला इस ओम भवन के अंदर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी और साथ ही साथ यह आध्यात्म और सकारात्मक विचारों के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने का एक अनोखा भवन होगा. इसमें बने कमरों में संघ से जुड़े लोगों का प्रवास भी होगा और यहां पर रहकर वह विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे. एनसीआर में आरएसएस का यह दूसरा भवन होगा, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ सैकड़ों गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा से भी लैस होगा.

TAGS

;