Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड ने रनहोला मोड़ के पास द्वारका पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन करने का प्लान बनाया है. ऐसे में 21 अप्रैल को वेस्ट और साउथ-वेस्ट दिल्ली के लगभग 2 दर्जन इलके में पानी की दिक्कत होने वाली है.
Trending Photos
Delhi Water Problem: दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत होने वाली है. वेस्ट और साउथ-वेस्ट दिल्ली के लगभग 2 दर्जन इलके में 21 अप्रैल की शाम को पानी की दिक्कत होगी, क्योंकि जल बोर्ड ने रनहोला मोड़ के पास द्वारका पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन करने का प्लान बनाया है. यही कारण है कि 21 अप्रैल की शाम इन क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा.
इन इलाकों में होगी दिक्कत
जल बोर्ड के मुताबिक, द्वारका मेन लाइन से उद्योग नगर, ज्वालापुरी, पश्चिम विहार रिसाल गार्डन,रनहोला, बापरौला, चंदर विहार, जय विहार, एलआईजी फ्लैट हस्तसाल, विकास नगर, उत्तम नगर, ओम विहार, महारानी एनक्लेव, शिव विहार, चंचल पार्क, राजन विहार, यादव एनक्लेव, ईस्ट उत्तम नगर, नन्हे पार्क इलाके में पानी सप्लाई की जाती है. वहीं रनहोला मोड़ के पास मेन पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन किया जाएगा, जिसके कारण इन इलाकों में शाम को सप्लाई नहीं होगी. दिल्ली जलबोर्ड ने बताया कि रनहोला मोड़ पर 1200mm व्यास की द्वारका वाटर मेन पर इंटरकनेक्शन का काम शुरू किया जाएगा. कई इलाकों में दोपहर 3 बजे से सुबह 8 बजे तक पानी नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें- इन गांवों को मिलेगी 16 घंटे बिजली, दिन में 8 घंटे की होगी कटौती, देखें नया शेड्यूल
जल बोर्ड ने लोगों से की अपील
वहीं द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास CT-4 और CT-6 पर 1000mm की फीडर लाइन का भी इंटरकनेक्शनकाम होना है. ऐसे में द्वारका कमांड एरिया में लगभग 12 घंटे तक पानी की किलल्त होने वाली है. यह दिकक्त सुबह 10 बजे लेकर रात 10 बजे तक रहने वाली है. इस कारण से यशोभूमि, भरथल गांव, धूलसिरस, बामनोली और आसपास के इलाकों में पानी की दिकक्त होने वाली है.दिल्ली जल बोर्ड लोगों से अपील किया है कि पानी री दिक्कत न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में पाना स्टोर करें.