Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि कुरुक्षेत्र से योग धर्म की शुरुआत हुई थी और अब 11वें वर्ष में कुरुक्षेत्र से ही योग धर्म को युग धर्म बनाने का संकल्प लेते हुए एक लाख से ज्यादा योग साधक हिस्सा लेकर योग के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे. हरियाणा प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा व्यक्ति इस दिन अलग- अलग योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
Trending Photos
Swami Ramdev in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि से अब योग धर्म को युग धर्म बनाने की शुरुआत होगी. यह बात योग गुरु स्वामी रामदेव ने रविवार को ब्रह्मसरोवर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक लाख से अधिक योग साधक हिस्सा लेकर योग के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
स्वामी रामदेव ने बताया कि यह वही पवित्र कुरुक्षेत्र की धरती है जहां हजारों साल पहले गीता का संदेश मिला था और अब इसी भूमि से योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दिन हरियाणा के 10 लाख से ज्यादा लोग अलग-अलग स्थानों पर योग करेंगे और एक नई जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा देंगे. इससे पहले योग गुरु ने ब्रह्मसरोवर पर करीब दो घंटे तक योग अभ्यास करवाया और फिर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया ने मान लिया है कि भारत योग और अध्यात्म की भूमि है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के अधिकांश मुख्यमंत्री, सांसद, अधिकारी, गांव के लोग, मजदूर, किसान, उद्योगपति तक सभी योग अपना रहे हैं. क्योंकि योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि जीवनशैली का विज्ञान है. स्वामी रामदेव ने बताया कि जब जीवनशैली में योग शामिल होता है तो बीपी, शुगर, थायराइड, अस्थमा, लिवर और किडनी जैसी बीमारियां दूर होती हैं. यहां तक कि आजकल आम होती जा रही कैंसर जैसी बीमारियों से भी योग रक्षा करता है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए रामदेव ने कहा कि वे वास्तव में नायाब हैं, उनके विचार ऊंचे हैं और वे खुद योग को जीवन में अपनाते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी प्रेरणा से हरियाणा से यह योग महायज्ञ शुरू हो रहा है, जो पूरे विश्व को योग की राह दिखाएगा. साथ ही कहा कि यह समय योग का है और योग से ही आत्मा की शुद्धि और संसार में शांति संभव है.
इनपुट: दर्शन कैत
ये भी पढ़िए- Rewari News: लोहे की रॉड से हत्या कर नहर में फेंका शव, हाथ-पैर मिले बंधे