UPSC Result 2024 Toppers: हरियाणा की हर्षिता ने UPSC में हासिल की दूसरी रैंक, देखें टॉपर्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2726816

UPSC Result 2024 Toppers: हरियाणा की हर्षिता ने UPSC में हासिल की दूसरी रैंक, देखें टॉपर्स की लिस्ट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है. इसमें शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैक 1 टॉप ने किया है, दूसरा स्थान हार्षिता गोयल और तीसरे नंबर पर डोंगरे अर्चित पराग है.  UPSC इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 के बीच हुए थे.

UPSC Result 2024 Toppers: हरियाणा की हर्षिता ने UPSC में हासिल की दूसरी रैंक, देखें टॉपर्स की लिस्ट

UPSC Result 2024 Toppers List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है. इसमें शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैक 1 टॉप ने किया है, दूसरा स्थान हार्षिता गोयल और तीसरे नंबर पर डोंगरे अर्चित पराग है.  UPSC इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 के बीच हुए थे. UPSC मेंन एग्जाम में पास होने वाले 2845 उम्मीदवारों ने इंटव्यू दिया, जिसमें से 1009 उम्मीदवारों पास हुए. चयनित 1009 उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई. ऑल इंडिया रैक में दूसरा स्थान हासिल करने वाली हार्षिता गोयल हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं. आइए जानके हैं कि हरियाणा के कितने छात्रों ने UPSC एग्जाम अपना, अपने परिवार के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया. 

रोहतक की हर्षिता गोयल रैंक 2
बहादुरगढ़ के आदित्य अग्रवाल रैंक 9
बहादुरगढ़ के अभिलाष सुंदरम रैंक 129
पंचकूला की तनवी गुप्ता का 187 रैंक
पंचकूला के एकांश ढूल को 295 रैंक मिला 
चरखी दादरी की स्वाती फोगाट को 306वां रैंक

कौन है हर्षिता गोयल?
यूपीएसी में ऑल इंजिया दूसरी रैंक हासिल करने वाली  हर्षिता शाह मूल रूप से हरियाणा की हैं और कई वर्षों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं. हर्षिता का जन्म हरियाणा में हुआ. इसके बाद परिवार गुजरात के वडोदरा आ गया. यहीं वो बड़ी हुईं. क्वालिफिकेशन से वो एक CA हैं. हर्षिता थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए अहमदाबाद के बीलीफ फाउंडेशन के साथ काम कर चुकी हैं.

TAGS

;