Nayab Singh Saini: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने यह वादा किया था कि सत्ता में आने पर प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे.राज्य में करीब 95 लाख महिलाएं हैं, लेकिन यह योजना केवल गरीब महिलाओं के लिए लागू की जाएगी.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने यह वादा किया था कि सत्ता में आने पर प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. अब हरियाणा सरकार ने यह साफ कर दिया है कि इस योजना का लाभ किसे मिलेगा. राज्य में करीब 95 लाख महिलाएं हैं, लेकिन यह योजना केवल गरीब महिलाओं के लिए लागू की जाएगी.
इस उम्र तक क महिलाओं को मिलेंगे रुपये
भाजपा ने घोषणा की है कि 18 से 60 साल तक की महिलाएं, जिनके परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये तक होगी, उन्हें लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने यह भी बताया कि 7 मार्च के बाद से महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
प्रदेश में इतने हैं बीपीएल परिवार
सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस योजना को आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं तक ही सीमित किया जाएगा. प्रदेश में लगभग 52.95 लाख बीपीएल (Below Poverty Line) परिवार हैं, जिनमें लगभग 50 लाख महिलाएं हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और सालाना लगभग 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड का अलर्ट, 4 से 5 मार्च तक इन इलाकों में गहराएगा पानी का संकट
इस योजना के तहत मिलेगा पैसा
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ 18 से 60 साल तक की महिलाओं को मिलेगा, क्योंकि इस उम्र के बाद उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलती है. यह योजना उन महिलाओं के लिए है जिनके परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये तक है. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को पीपीपी (प्रधानमंत्री जन धन योजना) और जन्म प्रमाण पत्र जैसे कई दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोनीपत में नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान इस योजना को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी बहनों को 2100 रुपये देने की यह हमारी सरकार की गारंटी है. यह नरेंद्र मोदी और मेरी गारंटी है. हमारी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं और हमने इस योजना की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. 7 मार्च से हमारा पहला बजट सत्र शुरू हो रहा है और इस योजना का बजट विधानसभा में एलोकेट किया जाएगा. इसके बाद, महिलाएं लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करना शुरू कर देंगी.