Haryana News: गाय को बचाने के चक्कर में नहर में गिरी स्कॉर्पियो, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2791974

Haryana News: गाय को बचाने के चक्कर में नहर में गिरी स्कॉर्पियो, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

Road Accident in Yamunanagar: यमुनानगर के दादूपुर हेड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बेगमपुर गांव की सरपंच अल्का देवी की स्कॉर्पियो कार अचानक नहर में गिर गई. गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर आशिक उर्फ काला मौजूद था. जिसने फुर्ती दिखाते हुए खिड़की खोलकर कूदकर अपनी जान बचा ली.

Haryana News: गाय को बचाने के चक्कर में नहर में गिरी स्कॉर्पियो, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
Haryana News: गाय को बचाने के चक्कर में नहर में गिरी स्कॉर्पियो, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

Yamunanagar News: यमुनानगर के दादूपुर हेड पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बेगमपुर गांव की सरपंच अल्का देवी की स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक नहर में गिर गई. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर आशिक उर्फ काला मौजू था, जिसने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से जान बचा ली.

जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब ड्राइवर जगाधरी स्थित अपने घर से स्कॉर्पियो लेकर गांव लौट रहा था. जैसे ही वह दादूपुर हेड के पास तीव्र मोड़ पर पहुंचा, सामने अचानक एक गाय आ गई. पुल पहले से ही संकरा था. ऐसे में गाय को बचाने की कोशिश में ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया. स्कॉर्पियो पुल की कमजोर रेलिंग तोड़ती हुई सीधे नहर में गिर गई. ड्राइवर की किस्मत और समझदारी ने जान बचा ली. कार पहले ग्रिल पर थोड़ी देर अटकी रही, उसी दौरान ड्राइवर ने फुर्ती से खिड़की खोली और बाहर कूद गया. कुछ ही सेकंड में गाड़ी पूरी तरह से पानी में समा गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, गोताखोरों की टीम और क्रेन मौके पर पहुंची. नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. गोताखोर राजीव और उनकी टीम ने पानी में उतरकर स्कॉर्पियो को ढूंढना शुरू किया. सतह पर तैरते तेल ने इशारा दिया कि गाड़ी पास ही डूबी हुई है. नहर की गहराई लगभग 30 फुट थी. क्रेन से भारी चेन बांधकर घंटों की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी सारे शीशे टूट गए थे और बॉडी जगह-जगह से डेंटेड थी. उसे मरम्मत के लिए वर्कशॉप भेज दिया गया.

सरपंच अल्का देवी के देवर रजत कुमार ने बताया कि अगर पुल की रेलिंग मजबूत होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था. उन्होंने प्रशासन को तुरंत सूचना दी थी. गोताखोरों की तत्परता और ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी जनहानि टल गई. इस घटना ने एक बार फिर पुलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इनपुट- कुलवंत सिंह

ये भी पढ़िए- Delhi Best Market : दिल्ली का सबसे बड़ा और सस्ता कपड़ों का बाजार, शॉपिंग के शौकीनों 

TAGS

;