सीएम मोहन ने विदेश से लौटते ही किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सचिवालय में हुआ बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2851739

सीएम मोहन ने विदेश से लौटते ही किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सचिवालय में हुआ बदलाव

MP Ias Transfer: स्पेन और दुबई से लौटने के बाद सीएम मोहन यादव ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. सचिवालय में पदस्थ आईएएस सिबी चक्रवर्ती एम का ट्रांसफर किया गया है. 

एमपी में प्रशासनिक सर्जरी
एमपी में प्रशासनिक सर्जरी

MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है, जहां सीएम मोहन यादव ने स्पेन और दुबई लौटने के बाद सीएम सचिवालय से मुख्यमंत्री के सचिव रहे आईएएस अधिकारी सिबी चक्रवर्ती एम को हटा दिया है. उनकी जगह पर किसी नए अधिकारी को सीएम सचिवालय में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. मंगलवार की रात में यह बदलाव किया गया है. दरअसल, सीएम सचिवालय में लगातार बदलाव हुए हैं. नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव बनाया जाना बड़ा बदलाव था. लेकिन अब सिबी चक्रवर्ती एम को मध्य प्रदेश भवन विकास निगम का नया एमडी बनाया गया है. उनकी जगह पर सीएम सचिवालय में कौन अधिकारी आएगा यह अभी तय नहीं हुआ है. 

सिबी चक्रवर्ती अतिरिक्त प्रभार पर थे 

दरअसल, सिबी चक्रवर्ती सीएम सचिवालय में अतिरिक्त प्रभार पर थे, लेकिन सीएम मोहन यादव ने विदेश यात्रा से लौटने के बाद यह बदलाव किया है. फिलहाल प्रशासनिक विभाग भी सीएम मोहन यादव के पास ही है. भरत यादव को भी एमडी मप्र सड़क विकास निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

ये भी पढ़ेंः MP में टैक्स फ्री हुई 'तन्वी द ग्रेट'! CM मोहन ने किया बड़ा ऐलान, अनुपम खेर ने...

कौन है सिबी चक्रवर्ती

बता दें कि सिबी चक्रवर्ती एम 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, वे मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ थे, इसके अलावा वह एमपी खाद्य विभाग में भी सचिव के पद पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. सिबी चक्रवर्ती नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. प्रशासनिक हलकों में इस बात की चर्चा तेजी से चल रही है कि वह सीएम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. इसलिए यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और फेरबदल भी दिख चुके हैं. सीएम मोहन यादव विदेश से लौटने के बाद कई विभागों में और भी प्रशासनिक फेरबदल कर सकते हैं. क्योंकि मंगलवार को जिस तरह से सीएम सचिवालय में बदलाव हुआ है वह अहम माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः बैंक का ऑफिस बना 'मयखाना', मैनेजर की विदाई पार्टी में जमकर छलके जाम, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;