Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2878250
photoDetails1mpcg

MP Weather Today: मध्य प्रदेश के इन 13 जिलों पर फिर मेहरबान हुआ मानसून! जानें 15 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार आंख मिचौली की तरफ से खेल रहा है. कई शहरों में दिन में तापमान बढ़ रहा है. इनमें खजुराहो, टीकमगढ़, रतलाम, पृथ्वीपुर समेत कई जिले शामिल हैं. खजुराहो का सबसे ज्यादा 35.2 डिग्री तापमान रहा है. वहीं पचमढ़ी सबसे ठंडी जगह रही है, जहां पर सुबह का तापमान 19.6 डिग्री रहा है. आइए अपने जिले के मौसम का हाल जानते हैं.

मध्य प्रदेश में आज का मौसम

1/6
 मध्य प्रदेश में आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, इन दिनों प्रदेश में मानसून फुल रफ्तार में नहीं है. इसी वजह से प्रदेश में बारिश का थौर थोड़ा थम सा गया है. कई जगह सिर्फ हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है. अब तक औसतन 28.8 इंच बारिश हुई हैं. 

 

2/6

बता दें कि मानसून ट्रफ फिलहाल प्रदेश से हटकर उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. वहीं यूपी के ऊपर चक्रवाती सिस्टम भी बना हुआ है. इसके अलावा, गुजरात से पश्चिमी एमपी तक एक ट्रफ फैला है, जिसके कारण कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

 

3/6

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 13 अगस्त यानि आज बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना जताई जा रही है. इसी के चलते प्रदेशभर में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है. 

 

4/6

प्रदेश के इन जिलों में सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अगले 24 घंटे के भीतर जोरदार बारिश होने की संभावना है. 

 

5/6

इसके अलावा, अगले 24 से 48 घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में बारिश तेज होने की संभावना जताई जा रही है. 

6/6

मौसम विभाग की मानें तो 15 अगस्त तक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भोपाल, उमरिया, उज्जैन, नर्मदापुरम, श्योपुर, सीधी, सीहोर, बड़वानी, शाजापुर और देवास समेत कई जिलों में भी पानी गिरने के आसार हैं. क्योंकि 15 अगस्त से ही स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इसी वजह से पूरे प्रदेश में बारिश होने के आसार ज्यादा हैं.

;