Ladli Behna Yojana: कब और कितनी बढ़कर आएगी लाड़ली बहना की 27वीं किस्त, जानिए अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2848580

Ladli Behna Yojana: कब और कितनी बढ़कर आएगी लाड़ली बहना की 27वीं किस्त, जानिए अपडेट

Ladli Behna Yojana August ka Paisa Kab Ayega: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना अगस्त की किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. क्योंकि इस बार उनके खाते में 1250 नहीं बल्कि उससे अधिक पैसे आने वाले हैं. आइए जानते हैं लाड़ली बहना योजना की 27वीं यानी अगस्त वाली किस्त कब तक आने की संभावना है. 

Ladli Behna Yojana: कब और कितनी बढ़कर आएगी लाड़ली बहना की 27वीं किस्त, जानिए अपडेट

Ladli Behna Yojana August Kist Update: लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं. लेकिन इस बार लाड़ली बहनों की ये राशि बढ़कर और निर्धारित समय से पहले आने वाली है. इसका एलान सीएम मोहन यादव पहले ही कर चुके हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली बहनों के खाते में रक्षाबंधन से पहले यानी 9 अगस्त से पहले पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. 

कितना बढ़कर आएगा पैसा? (Ladli Behna Installment of August)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वो रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए का शगुन देंगे. यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में उनकी हर महीने मिलने वाली किस्त के साथ दी जानी है. चुकी लाड़ली बहनों को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं. ऐसे में इस बार 1250+250 यानी 1500 रुपए उनके खाते में आ सकते हैं. रक्षाबंधन 9 अगस्त को है. ऐसे में संभावना है कि लाड़ली बहनों को उनके पैसे रक्षाबंधन से पहले मिल जाएंगे.

कब से बढ़कर आएगी लाड़ली बहना की किस्त ( Ladli Behna Yojana 27 Kist Update)
ज्ञात हो कि लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रुपये मिलते हैं. वहीं, इस बार रक्षाबंधन पर उपहार के रूप में 250 रुपए अलग से मिलेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव यह भी ऐलान कर चुके हैं कि  दिवाली से महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे. यानी अक्टूबर माह से लाड़ली बहनों के खाते में हर माह 15,00 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. वहीं, सीएम मोहन यादव ने इस बात का भी संकेत दे दिया है कि आने वाले 2028 तक धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये महीना कर दिया जाएगा.

क्या है लाड़ली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana)
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2023 में लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद देने के लिए यह योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत शुरुआत में हर माह 1,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते थे. जिसे बाद में बढ़ाकर 12,50 रुपए कर दिया गया है. अब मोहन सरकार ने इस योजना के राशि को और बढ़ाने का फैसला लिया है. इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को मिलता है. 

सोर्स- मीडिया रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- MP Gold Price Today: तगड़े उछाल के बाद सोने-चांदी की कीमत पर लगी ब्रेक, जानिए ताजा भाव

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;