Most Expensive Cycle: 22 गियर...हाइड्रोलिक ब्रेक, SUV से भी महंगी ये साइकिल, हल्की इतनी कि 2 उंगलियों पर उठा लेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2850580

Most Expensive Cycle: 22 गियर...हाइड्रोलिक ब्रेक, SUV से भी महंगी ये साइकिल, हल्की इतनी कि 2 उंगलियों पर उठा लेंगे

Expensive Cycle in Bhopal: राजधानी भोपाल के मानव म्यूजियम में एक ऐसी साइकिल है, जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. क्योंकि इसकी कीमत में एक कार खरीद सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इस साइकिल का वजन सिर्फ 6-7 किलो होता है. आइए इसकी खासियत के बारे में जानते हैं.

 

भोपाल म्यूजियम में कार से भी महंगी साइकिल!
भोपाल म्यूजियम में कार से भी महंगी साइकिल!

Most Expensive Cycle: आज के समय में लोग शरीर को फिट रखने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कई लोग तो जिम में साइकलिंग भी करते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग सामान्य साइकिल का उपयोग करते हैं, लेकिन अब इस समय एक से बढ़कर एक आधुनिक साइकिलें आ रही हैं. इन साइकिलों की कीमत भी लाखों में है. इस दौर कई जगह म्यूजियम भी हैं, जहां पर साइकिलों का जखीरा देखने को मिलता है. ऐसा ही एक म्यूजियम राजधानी भोपाल में स्थित है.

इस म्यूजियम का नाम मानव म्यूजियम है. इसमें में महंगी-महंगी साइकिलों का कलेक्शन देखने को मिलेगा. इनमें से कई ऐसीं साइकिलें हैं, जो कार से भी महंगी हैं. इन साइकिलों का वजन इतना होता है, कि दो उंगलियों से आसानी से उठाया जा सकता है. आपको बता दें ग्रीन प्लैनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन की, इस एग्जीबिशन में लगभग 30 साइकिलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. लेकिन सबसे आकर्षण का केंद्र आधुनिक साइकिल रही है. 

साइकिल की जानें खासियत
प्रदर्शनी के दौरान लगाई गई फेल्ट ट्रायथलॉन साइकिल के बारे में बताते हुए साइकिलिंग में खिताब जीतने वाले आयरन मैन जामरान ने कहा कि इस साइकिल का पूरा फ्रेम एक ही कार्बन शीट से बनता है. इसमें कहीं पर भी कोई ज्वाइंट नीं होता है. इस कार्बन सीट को जर्मनी से खरीदा गया था. इसके अलावा, इस साइकिल के व्हील भी कार्बन से बने होते हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए होती है. इनकी सबसे खास बात यह है कि यह बहुत पतले होते हैं, इसकी स्पीड भी अच्छी होती है. इस साइकिल में 22 गियर होते हैं.

CA नंदन नरूला ने क्या कहा
वहीं एक और आयरन मैन का खिताब जीतने वाली सीए नंदन नरूला का कहना है कि इस फेल्ट ट्रायथलॉन साइकिल का वजन मुश्किल से 6 से 7 किलो होता है, जिसे 2 अंगुलियों से उठाया जा सकता है. इसकी कीमत के बारे में बताया कि 15 लाख रुपए होती है. वहीं 24 साल के निखिल जाधव, जो कि खुद साइकिल निर्माता है. उन्होंने अपनी एल्युमीनियम 606 मॉडल की साइकिल को देखाते हुए कहा कि साइकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 3400 किमी तक की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा को देखते हुए उसमें कई बदलाव किए हैं. सुरक्षा के लिए एयर गन, बॉटल स्टैंड, बैग स्टैंड, वॉकी टॉकी स्टैंड अलग से लगा रखे हैं. इस कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा करने में लगभ 3 महीने का समय लगा था. इस साइकिल की कीमत लगभग 1 लाख रुपए है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;