MP Education News: मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के छात्रों को बड़ी राहत दी है. 9वीं से 12वीं तक के एडमिशन प्रक्रिया में अपार आईडी (APAAR ID) की अनिवार्यता समाप्त कर दी है. दरअसल, बोर्ड ने पिछले सत्र 2025-26 के लिए परीक्षा के आवेदन पत्र भरने के लिए अपार आईडी को अनिवार्य कर दिया था.
Trending Photos
MP 9th to 12th Admission Process: मध्य प्रदेश में छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. प्रदेश में 9वीं से 12वीं के छात्रों के एडमिशन प्रक्रिया में अपार आईडी (APAAR ID) की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. वहीं बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया में APAAR ID को अनिवार्य कर दिया गया था. लेकिन छात्रों को ध्यान में रखते हुए 9वीं-12वीं में होने वाले आवेदन में अपार आईडी को वैकल्पिक किया जाता है. वहीं बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि आगामी सत्र 2026-27 में यह व्यवस्था अनिवार्य कर दी जाएगी.
दरअसल प्रदेश के कई शहरों में छात्रों की अपार आईडी नहीं बनने से परेशान नजर आ रहे थे. क्योंकि बिना अपार आईडी के 9वीं से 12वीं में एडमिशन नहीं हो पा रहे थे. इसी वजह से बोर्ड की तरफ से अपार आईडी को एडमिशन प्रक्रिया में वैकल्पिक कर दिया गया है. वहीं इमानुएल स्कूल के प्राचार्य आनंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि अपार आईडी नहीं बनने से छात्रों में मानसिक तनाव था और 9वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे.
क्या होती है अपार आईडी?
1. अपार आईडी को 2023 में लागू किया गया था.
2. इसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों के लिए लाया गया है.
3. इसे छात्रों के लिए 'वन नेशन, वन आईडी' का नाम दिया गया है.
4. इस आईडी की अनिवार्यता पूरे देश में लागू की जा चुकी है.
5. अपार आईडी में छात्रों की पूरी पढ़ाई-लिखाई की डिटेल रहती है.
6. अपार कार्ड में छात्रों के लिंग, जन्मतिथि, पैरेंट्स का पता, फोटो होती है.
7. इसके अलावा, अपार आईडी में छात्रों का ब्लड ग्रुप, उनकी ऊंचाई, वजन समेत अन्य जानकारियां हो सकती हैं
कैसे बनवाएं अपार आईडी?
1. आधिकारिक पोर्टल https://apaar.education.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
2. इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.
3. अगर छात्र नाबालिग है, तो माता-पिता को कंसेट फॉर्म भरना होगा.
4. सबसे पहले APAAR की वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर जाएं.
5. अब होम पेज पर ‘Resources’ पर क्लिक करें.
6. अब यहां ‘APAAR Parental Consent Form (English) डाउनलोड करें.
7. फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरकर स्कूल में जमा कर दें.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! अपने जिले दमोह की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.