MP First Digital University: मध्य प्रदेश में पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनने जा रहा हे. इस यूनिवर्सिटी में कहीं से भी ए़़डमिशन लेकर क्लास भी अटेंड कर सकते हैं. इसकी और खासियत के बारे में आइए जानते हैं.
Trending Photos
MP Digital University: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनने जा रही है. इस यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी खासियत यह रहने वाली है कि इसमें एडमिशन लेने या फिर क्लास अटेंड करने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें देश के किसी कोने से एडमिशन ले सकेंगे बल्किल क्लास भी अटेंड कर सकेंगे. इतना ही नहीं किसी भी कोर्स को पूरा करने के लिए समय बर्वाद भी नहीं होगी.
इसकी एक और खासियत यह है कि यहां पर छात्र अगर बीच में पढ़ाई छोड़ रहा है, तो स्टूडेंट का साल बर्बाद नहीं होगा. इस यूनिवर्सिटी में अपनी सुविधा के अनुसार, कहीं से भी ऑनलाइन कक्षाएं भी ले सकेंगे और एडमिशन भी करवा सकेंगे. इसके अलावा, यहां पर मल्टीपल एंट्री और एग्जिट की सुविधा दी जाएगी. वहीं अगर कोई विश्वविद्याल, ऑनलाइन पाठयक्रमों में नामांकन लेता है तो उसे क्रेडिट की भी सुविधा प्रदान की जाएगी.
कम समय में कर सकते हैं कोर्स
आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में यदि कोई पाठयक्रम 4 साल का है तो स्टूडेंट उसे कम समय में पूरा करने में सक्षम में है, तब उसे कम अवधि में कोर्स पूरा करने की अनुमति मिलेगी. वहीं 4 साल के पाठ्यक्रम को 5 साल में भी करने की अनुमति मिलेगी. इसके अलावा, यूनिवर्सिटी ऑनलाइन लर्निंग और ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड पर चलेगी. फिजिकल क्लास की जगह वर्चुअल या ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी. हब एंड स्पोक मॉडल पर आधारित यूनिवर्सिटी में रोजगार परक पाठयक्रम होंगे.
कई तरह के कोर्स उपलब्ध
बताया गया है कि इस यूनिवर्सिटी में AI और मशीन लर्निंग के साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे कुछ कॉन्सेप्ट के साथ-साथ एडवांस एजुकेशन सिस्टम के अलावा अन्य कोर्सेस भी करवाए जा रहे हैं. उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के अनुसार, इस यूनिवर्सिटी के निर्माण में करीब 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि डिजिटल यूनिवर्सिटी पहले श्यामला हिल्स में बननी थी. लेकिन अब यह आरजीपीवी परिसर में बनगी. आरजीपीवी ने यूनिवर्सिटी के एक्ट का ड्रॉफ्ट बनाकर भेज दिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!