MP Weather Update 25 July 2025: सावन की रिमझिम फुहारों के बीच मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह मेहरबान है. बीच में दो तीन दिनों तक बारिश ठप थी. लेकिन एक बार फिर पूरे प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है. जिसके चलते कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को 19 जिलों में अति भारी औ 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का हाल....
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के लगभग सभी जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. इस दौरान कुछ जगहों पर अति भारी बारिश, कुछ जगहों पर भारी बारिश तो कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है, इसके अलावा प्रदेश में पांच अन्य मौसम प्रणालियों भी सक्रिय हैं. जिसके चलते भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर, संभाग के जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उसमें जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल है. यहां अगले 24 घंटे के दौरान 8 इंच पानी गिरने की संभावना है.
वहीं, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, दतिया, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, और सिवनी में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. यहां अगले 24 घंटे के दौरान साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते अशोकनगर, विदिशा, शिवपुरी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. शिवपुरी में दो बच्चियां और एक महिला पानी में बह गई. जिसमें महिला की मौत हो गई. वहीं, अशोकनगर के मुंगावली में नाले में एक ढाई साल का बच्चा बह गया. उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके अलावा बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
मध्य प्रदेश के तीन जिलों निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. यहां भी तक सामान्य से 15 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हो चुकी है. पूरे प्रदेश में अब तक औसतन 21 इंच बारिश हो चुकी है. इस बार ,इंदौर और उज्जैन संभाग बारिश में पिछड़ गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एमपी में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव तक है. प्रदेश में 5 मौसम प्रणालियां एक्टिव होने के चलते अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़