Maldives of MP-मध्यप्रदेश के एक खास और खूबसूरत आइलैंड को मालदीव कहा जाता है. शहडोल जिले में स्थित इस आइलैंड के नजारों की तुलना स्विटजरलैंड से की जाती है. शहडोल का सरसी आइलैंड अपनी खास प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यह आईलैंड सिर्फ भारतीय की ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के लोगों को भी पसंद आता है. चलिए जानते हैं इस खास आईलैंड के बारे में
शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवाटर क्षेत्र के मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा आइलैंड है. सरसी आईलैंड करीब 23 एकड़ में फैला हुआ है. यहां हर तरह की सुविधाएं पर्यटकों को मिलती है, जिनका आनंद लेने के साथ सुंदर नजारों का भी वे दीदार कर सकते हैं.
हरे-भरे विस्तार में बसा में सरसी आइलैंड रिजॉर्ट प्रकृति प्रेमियों और रोमांच चाहने वालों के लिए एक स्वर्ग की तरह है. यह जगह यहां आने वाले लोगों को यादगार अनुभव प्रदान करती है. इसकी खूबसूरती को देख हर कोई दीवाना हो जाता है.
झिलमिलाते पानी, जेट स्कीइंग का रोमांच और वॉटटावर से पक्षी देखने के आनंद के बीच प्रकृति के सुंदर नजारे आपका मन मोह लेंगे. सरसी आइलैंड हर मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए एक दम परफेक्ट जगह है.
यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट तैयार किए गए हैं. जहां प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है. साथ ही खाने पीने के शौकीनों के लिए आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी की गई है.
इतना ही नहीं पर्यटकों को मनोरंजन की कमी न हो इसका भी खास ख्याल रखा गया है. साथ ही बच्चों के लिए प्ले एरिया भी बनाया गया है. सरसी आइलैंड पर रिसोर्ट में जिम, लाइब्रेरी भी बनाए गए हैं.
यहां स्वीमिंग पूल, हैलिपैड, जिम, प्ले एरिया और बोट क्लब है. साथ ही स्टार गेजिंग टेलीस्कोप की सुविधा भी है, जिससे आप तारे देख सकते हैं. यहां रहकर आप मालदीव जैसा मजा कर सकेंगे.यहां बोटिंग, पैरा सीलिंग और कई वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी आप कर सकते हैं.
सरसी आइलैंड पर सिर्फ मोटर बोट या हेलिकॉप्टर के जरिए ही पहुंचा जा सकता है. इतमा घाट या मार्कंडेय घाट से नाव लेकर सरसी आइलैंड पहुंचा जा सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़