Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2855236
photoDetails1mpcg

Chhattisgarh Weather-अगले 48 घंटे छत्तीसगढ़ में होगी तेज बारिश, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, रेड अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather-छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम बदलने के आसार हैं. एक बार फिर पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने बिजली चमकने और तेज हवाओं को लेकर भी चेतावनी जारी की है. 

भारी बारिश का अलर्ट

1/6
भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है. मध्य छत्तीसगढ़ में इसका ज्यादा असर देखने मिलेगा. 

 

अगले 48 घंटे बारिश का अनुमान

2/6
अगले 48 घंटे बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश या अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने वज्रपात और तेज रफ्तार हवाओं को लेकर भी चेतावनी जारी की है. 

 

इन जिलों में अलर्ट

3/6
इन जिलों में अलर्ट

कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़ , जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही यहां 30-40 KMPH की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

 

अब तक छत्तीसगढ़ में बारिश

4/6
अब तक छत्तीसगढ़ में बारिश

छत्तीसगढ़ में अब तक 500.4 मि.मी. औसत बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में रिकॉर्ड की गई है, जहां 783.4 मि.मी. पानी गिरा है. वहीं सबसे कम बारिश बेमेतरा में रिकॉर्ड की गई है, जहां महज 271.7 मि.मी. पानी ही गिरा है. 

 

मानसून सिस्टम है मजबूत

5/6
 मानसून सिस्टम है मजबूत

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग में निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात भी सक्रिय है. इसी के चलते यह सिस्टम मजबूत होगा. इस सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी.  

 

राजधानी में तापमान

6/6
राजधानी में तापमान

राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. वहीं शहर का अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.

 

;