MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है. इस वजह से पिछले कुछ दिनों से आधे से अधिक जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से जगह-जगह सड़क पुलिस धंस गई है और यातायात प्रभावित हो रहा है. इन सबके बीच मौसम विभाग ने आज फिर जबलपुर बालाघाट उमरिया समेत कई जिलो में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के किन-किन जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा.
मध्य प्रदेश में मानसून अपने रौद्र रूप में है. पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बालाघाट, जबलपुर, सिवनी, मंडला समेत कई जिलों में आने वाले दो-तीन दिनों के दौरान झमाझम बारिश देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में मानसून द्रोणिका की एक्टिविटी के चलते भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना दिख रही है.
अगर बात करें आज यानी सोमनार के मौसम की तो इस दिन भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. पूरे प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी है. बारिश के चलते नदी के तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ सी स्थिति है. जिसको देखने हुए प्रशासन ने इन इलाकों में अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजगढ़, देवास, विदिशा, सीहोर, हरदा, विदिशा,रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना दिख रही है. वहीं अन्य जिलों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
मध्य प्रदेस में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. बारिश के चलते कई डैम के आधे से अधिक गेट खोल दिए गए हैं. रविवार को उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के रविवार दोपहर को 4 गेट खोल दिए गए. वहीं, जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोले गए हैं. इसको लेकर मध्य प्रदेश बांध प्रबंधन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है.
बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें और पुलिया धंस रही हैं. रविवार को अनूपपुर जिले में रीवा अमरकंटक मार्ग पर किरर घाट की सजहा पुलिया टूट गई. जिस वजह से एक स्विफ्ट डिजायर कार बह गई. कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग बह गए. कार में सवार एक लोग का शव मिल गया है. वहीं, बाकी की तलाश जारी है.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ सी स्थिति बनई हुई है. नदी नाले उफान पर हैं. वहीं कई सड़कें भी पानी से लबालब हैं. जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आज यानी 7 जुलाई और 8 जुलाई को दमोह जबलपुर समेत कई जिलों में छुट्टी घोषित की गई है.
सोर्स- मीडिया रिपोर्ट
बीते रविवार को उमरिया में 9 घंटे में साढ़े 3 इंच पानी गिरा. वहीं शहडोल में 4 इंच बारिश होने से पूरा शहर जलम्गन हो गया. आलमय यह हुआ कि शहडोल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पानी भर गया है. रेलवे ट्रैक पूरी तरह से डूब गया है. जिसके चलते ट्रेनें लेट से चलीं. वहीं पानी के चलते नदी नाले उफान पर हैं, जिससे कटनी उमरिया का संपर्क टूट गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़