Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2856143
photoDetails1mpcg

Marble Rocks-नर्मदा की धार के बीच बसी है अनोखी दुनिया, खूबसूरती देख दिल हार जाते हैं लोग

Bhedaghat Marble Rocks-मध्यप्रदेश में एक ऐसी जगह है जिसकी खूबसूरती के आगे विदेशों के भी नजारे फेल हैं. यहां नदी की कल-कल करती धारा के बीच प्रकृति के अद्भुत नजारे लोगों को मन मोह लेते हैं. संगमरमर की चट्टानें और आसपास हरे-भरे पेड़ों के नजारे हर किसी को अपना दीवाना बना देते हैं. रात की रोशनी के साथ ही उगते सूरज में भी यह जगह बेहद ही शानदार होती है.

 

भेड़ाघाट

1/6
भेड़ाघाट

जबलपुर शहर को संस्कारधानी कहा जाता है, यहां का इतिहास और धार्मिक महत्व बेहद ही खास है. जबलपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित भेड़ाघाट अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, जहां के मार्बल रॉक काफी प्रसिद्ध हैं. 

खूबसूरत मार्बल पहाड़

2/6
खूबसूरत मार्बल पहाड़

नर्मदा नदी के तट पर स्थित इस जगह आकर आप खूबसूरत मार्बल के पहाड़, झरनें और प्राचीन मंदिर देखने को मिलते हैं. खूबसूरती के साथ प्रकृति की गोद में बसी ये जगह आपको शांति और सुकुन का अनुभव कराती है. यह जगह इतनी खास है कि कई फिल्में शूट हो चुकी हैं.

 

बोटिंग का लुत्फ

3/6
बोटिंग का लुत्फ

100  फीट ऊंची चट्टानों के बीच से बहता पानी इस जगह को बेहद ही खास बनाता है. नर्मदा नदी के बहते पानी में आप यहां बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. मार्बल रॉक्स की यह दुनिया करीब 5 किलोमीटर लंबी है, जिसकी खूबसूरती देखने लायक है. 

चमत्कारी है घाटी

4/6
चमत्कारी है घाटी

इस घाटी को कई लोग चमत्कारी भी बताते हैं, लोगों का कहना है कि नर्मदा नदी जैसे-जैसे बहती है, चट्टान आकार बदल देती है. कई ऊंची चट्टाने बेहद ही खूबसूरत है, रात के समय यहां का नजारा दोगुना खूबसूरत हो जाता है.

 

बोट राइड और केबल कार राइड

5/6
बोट राइड और केबल कार राइड

मार्बल रॉक को करीब से देखने के लिए यहां बोट राइड और केबल कार राइड की भी व्यवस्था है. फोटोग्राफी के लिए भी ये जगह बहुत ही बेहतरीन है. पानी में इन मार्बल की परछाई किसी पेंटिंग से कम नहीं लगती है. 

फिल्मों की शूटिंग

6/6
फिल्मों की शूटिंग

इस खूबसूरत जगह पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. फिल्मों में यहां के खूबसूरत नजारों को बखूवी दिखाया गया है. शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन तक की फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं. घाट में बोटींग करने पर नजारों को और करीब से देखा जा सकता है.

 

;