MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है. सिर्फ दक्षिण पश्चिम मानसून से इस बार एमपी में सामान्य से 74 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है. बारिश के कारण नर्मदा समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का हाल...
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दो ट्रफ का असर है, साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है. यही वजह है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारश का दौर जारी है. आलम यह है कि कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) की एक्टिविटी अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. जिसके कारण 13 जुलाई तक बारिश की एक्टिविटी ऐसी ही जारी रहेगी.
मध्य प्रदेश में अब बारिश आफत बनकर बरस रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम यह है पूर्वी एमपी वाले हिस्से जैसे- जबलपुर, रीवा, शहडोल-सागर के साथ ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बाढ़ के हालात है. आज यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने 14 जिलों में बहुत तेज और 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, दमोह, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे के दौरान यहां 8 इंच के करीब पानी गिरने की संभावना है.
आज यानी 10 जुलाई को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, महऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे के दौरान यहां 4 इंच पानी गिरने की संभावना है. वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, हरदा समेत बाकी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. आलम यह है कि पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहे हैं. जिसके चलते कई रास्तों पर आवागमन बंद हो गया है.
बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. बुधवार को नरसिंहपुर में 3 बच्चे नदी में डूब गए. वहीं, बैतूल में बोलेरो गाड़ी पानी में बह गई. हालांकि, ग्रामीणों ने ड्राइवर और गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, शिवपुरी के गूगरीपुरा गांव के रपटे को पार करते वक्त बाइक बहने लगी. इस दौरान बाइक सवार तीन लोग भी पानी में आ गए. जिसमें एक युवक पानी में बहने लगा. गनीमत रही की उसे तैरना आता था, जिससे उसने अपनी जान बचा ली.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. 11 और 12 जुलाई को मालवा-निवाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. चुकी इस बार अब तक इन दोनों संभाग में कम बारिश हुई है. संभावना है कि अगले एक दो दिनों में यहां मूसलाधा बारिश हो सकती है.
सोर्स - मीडिया रिपोर्ट
ट्रेन्डिंग फोटोज़