Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2834930
photoDetails1mpcg

MP Weather Update: एमपी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, जबलपुर-सागर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update Today: आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. सावन महीने के पहले दिन ही पूरे प्रदेश में रिमझिम बारिश की फुहारे देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आसमानी आफत जारी है. लगातार हो रही बारिश से पूर्वी जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं, आज भी कई जिलो में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का ताजा अपडेट...

मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा? (MP Weather Update)

1/7
मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा? (MP Weather Update)

दरअसल, मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर एक साथ 5 मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं. यही वजह है कि पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

 

इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

2/7
इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, खासकर अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, पांर्ढुना, नर्मदापुरम, बैतूल में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.

 

इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात

3/7
इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात

वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से भी एमपी के कई जिले प्रभावित हैं. इसके प्रभाव से मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर जैसे जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां बारिश की स्थिति बनी हुई है. नदी नाले उफान पर हैं. 

 

गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

4/7
गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शिवपुरी, श्योपुरकलां, मुरैना, अशोकनगर, विदिशा, पन्ना, मैहर, कटनी, सतना, उमरिया और शहडोल जैसे जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं, रायसेन, सागर, नर्मदापुरम, खंडवा, गुना, ग्वालियर, दमोह और छतरपुर जैसे कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 

 

एमपी में हो रही लगातार बारिश

5/7
एमपी में हो रही लगातार बारिश

वर्तमान में पश्चिमोत्तर यूपी की ओर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. पूर्वोत्तर अरब सागर से पश्चिम बंगाल में बने कम दबाव के क्षेत्र तक भी एक द्रोणिका एक्टिव है, यह द्रोणिका गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर गुजर रही है. वहीं, पश्चिमी असम से लेकर पश्चिम बंगाल में कम दबाव वाले क्षेत्र में भी एक द्रोणिका एक्टिव है, जो ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना से होकर गुजर रही है. इस वजह से मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. 

 

12 और 13 जुलाई का मौसम

6/7
12 और 13 जुलाई का मौसम

अगर बात करें मध्य प्रदेश के मौसम की तो   लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) की एक्टिविटी अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. जिसके कारण 13 जुलाई तक बारिश की एक्टिविटी ऐसी ही जारी रहेगी. आज से मालवा-निवाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

 

बारिश से तबाही का मंजर

7/7
बारिश से तबाही का मंजर

मध्य प्रदेश में बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है. खासकर नर्मदा तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी समेत कई जिलों पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहे हैं. जिसके चलते कई रास्तों पर आवागमन बंद हो गया है. कई जगहों से बोलेरो और बसों के बहने का भी मामला सामने आया है. आज और कल यहां अभी और बारिश होने की संभावना है. 

सोर्स- मीडिया रिपोर्ट

;