MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आसमानी आफत जारी है. लगातार हो रही बारिश से जबलपुर, रीवा समेत 20 से अधिक जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं, मौसम विभाग ने13, 14, 15, 16 और 17 जुलाई को भी कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति है. सागर, रीवा, और जबलपुर संभाग के करीब 20 से अधिक जिलों में बाढ़ की स्थिति है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, पांढुर्णा जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इस दौरान कुछ जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है.
वहीं, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, बालाघाट, छत्तरपुर टीकमगढ़, मैहर जिलों में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर खंडवा, खरगौन बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मंदसौर नीमच ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, भोपाल, निवाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तीन ट्रफ लाइन एक्टिव हैं. मानसून द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर, देवमाली, हमीरपुर, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव है. उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. वहींस दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी हुई है. जो दक्षिणी गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. जिसके चलते मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में मौसम की कई प्रणालियां एक्टिव हैं. वर्तमान में पड़ोंसी राज्य छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर लो प्रेशर एरिया यानी (कम दबाव) की एक्टिविटी बनी हुई है. जिसके चलते मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.च
बारिश से रीवा, सागर और जबलपुर समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लगातार बारिश के बाद पूरे रीवा शहर में पानी भरा हुआ है एक तरफ जहां बाणसागर के बकिया बैराज के 14 गेट खोल दिए गए हैं उसके बाद से लगातार रीवा में बाढ़ जैसे हालात है. रीवा शहर के लगभग सभी वार्ड बाढ़ के चपेट में आ चुके हैं लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है.. इसी के साथ ही रीवा के गुढ विधानसभा के विधायक नागेंद्र सिंह के घर में भी पानी भर गया. जिस तरह लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता चला जा रहा है ऐसे में कहीं विधायक जी को घर से पलायन करने की स्थिति न बन जाए.. हालांकि सूचना के बाद एसडीआरएफ एनडीआरएफ और संबंधित नगर निगम कर्मचारी और तहसीलदार पहुंचे घर से पानी बाहर निकालने की कवायत जारी है. इसी पानी के सवाल पर जब नागेंद्र सिंह से पूछा गया कि आपके घर में पानी भरा हुआ है उन्होंने कहा कि मेरे घर में पानी भरना कोई आश्चर्य की बात नहीं है मेरा घर तो वैसे भी नदी के किनारे बना हुआ है.
बारिश से मध्य प्रदेश के 20 से अधिक जिले बाढञ की चपेट में हैं. बीते शनिवार को छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा पानी गिरा. यहां खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच बारिश हुई. वहीं, नौगांव में 3.4 इंच पानी गिरा. इसके अलावा टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन इंच, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच बारिश दर्ज की गई. वहीं, भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, शिवपुरी, सागर, सतना समेत कई जिलों में भी शनिवार को बारिश का दौर जारी रहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़