Bastar Tourism: देश में इन दिनों गर्मी प्रचंड रूप ले ली है. चिलचिलाती धूप में घर से निकलने का बन बिल्कुल नहीं हो रहा है. अगर आप घर में रहते-रहते बोर हो चुके हैं तो आज हम आपको छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपकी छुट्टियां मजे में बीतेंगी. यहां आपकी गर्मी की छुट्टियां मजे में कटेंगी. क्योंकि यहां आपको दर्शन-ट्रैकिंग और एडवेंचर्स का एक साथ रोमांच का भी मजा मिलेगा. इसके अलावा यहां आपको खाने-पीने और ठहरने की भी शानदार जगह मिलेगा.
अक्सर गर्मी की छुट्टियों में लोग शिमला, मनाली, कश्मीर और ऋषिकेश की तरफ रूख करते हैं. देश के कुछ प्रसिद्ध जगहों के अलावा छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसी जगह है, जो मिनी कश्मीर के नाम से पूरे देश में मशहूर है. यहां जाकर आप गर्मी की छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं. बस्तर का इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है. जिसके कारण यहां 12 महीनों ठंड का एहसास होता है. चलिए जानते हैं इन खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट के बारे में...
चित्रकोट जलप्रपात को "भारत का नियाग्रा" भी कहा जाता है. यह इंद्रावती नदी पर स्थित एक शानदार जलप्रपात है, जो लगभग 90 फीट की ऊंचाई से गिरता है. इसकी चौड़ाई लगभग 300 मीटर तक फैल जाती है.
यह दंतेवाड़ा जिले में बैलाडिला पहाड़ी पर लगभग 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान गणेश की एक प्राचीन और विशाल प्रतिमा है. यहां से आसपास का प्राकृतिक दृश्य बहुत ही मनोरम दिखाई देता है.
दंतेवाड़ा में स्थित मां दंतेश्वरी का मंदिर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी को समर्पित है और यह 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. यह मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि आदिवासी संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर का भी संगम है.
तीरथगढ़ जलप्रपात कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित एक और सुंदर जलप्रपात है. लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान घने जंगल, पहाड़ियां, नदियां और गुफाओं से भरा एक खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है. यहां विभिन्न प्रकार के वन्यजीव जैसे बाघ, तेंदुआ, हिरण और कई प्रकार की पक्षियां पाई जाती हैं. उद्यान में कुटुमसर गुफा और कैलाश गुफा जैसी अद्भुत चूना पत्थर की गुफाएं भी हैं.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. गर्मी में घूमने जाने से पहले यह अवश्य पता कर लें कि यहां दिए गए वॉटरफाल में पानी आ रहा है कि नहीं. क्योंकि गर्मी के कारण कई वाटर फॉल सूख भी गए हैं. हमारा मकसद सिर्फ आपको सूचना पहुंचाना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़