Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने फूल स्पीड पकड़ लिया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नॉन स्टॉप बारिश भी देखी जा रही है. मौमस वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले 24 घंटो में छत्तीसगढ़ के 5 संभाग यानी रायपुर, सरगुजा, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर में मध्यम बारिश देखी गई है. वहीं 22-26 जुलाई तक पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश की गति में तेजी देखी जाएगी.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है. आने वाले 5 दिन यानी 22-26 जुलाई तक छत्तसीगढ़ के हर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
IMD Raipur ने 23 जुलाई को छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में तेजी बताई है. वहीं 23-26 जुलाई के बीच पूरे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश को लेकर अलर्ट किया है. इस दौरान बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, और कोंडागांव जैसे क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी है. राजधानी रायपुर में भी मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
वहीं दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से सटे पश्चिमी-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हवा का चक्रवाती परिसंचरण, जो करीब 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है अब दक्षिण-पूर्व की ओर झुकता जा रहा है. साथ ही 24 जुलाई, 2025 के आस-पास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे छत्तीसगढ़ में मानसून में तेजी देखी जा सकती है.
मॉनसूनी रेखा अब जम्मू, चंडीगढ़, सरसावा, फतेहगढ़, वाराणसी, रांची, और दीघा से होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है.
वहीं बिलासपुर में भारी बारिश के कारण किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भूस्खलन हुआ है जिससे मार्ग पर आना जाना बाधित हो गया है. बारिश के चलते श्री नयना देवी क्षेत्र में मकान और गोशाला क्षतिग्रस्त हुए हैं. बारिश के चलते जल शक्ति विभाग की 26 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ में बारिश के ग्राफ की बात कि जाए तो पिछले 24 घंटे में बस्तर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. यहां सबसे ज्यादा बारिश 77.7mm जंजगीर-चंपा जिले के सांरागांव में दर्ज की गई है.
वहीं छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 32.8°C बिलासपुर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यनूतम तापमान 21.0°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया है . वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
input: IMD RAIPUR
ट्रेन्डिंग फोटोज़