MP Weather Update-मध्यप्रदेश में फिर मानसून अपने तेवर दिखाएगा. 4 दिन से थमा भारी बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है. मंगलवार को मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. सोमवरा को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा है. बीते चार दिनों से मध्यप्रदेश में भारी बारिश पर ब्रेक लगा हुआ था.
मंगलवार यानी 22 जुलाई से मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा. पिछले चार दिनों से इसपर ब्रेक लगा हुआ था. जबलपुर समेत 12 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढे़ चार इंच तक बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के बाकी बचे हुए जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है. अगले चार दिनों तक मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते अगले चार दिन भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया सक्रिय होगा, इसका भी असर प्रदेश में देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है.
अब तक प्रदेश में हुई बारिश में इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे हैं. इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से कम बारिश हुई है. अगले चार दिन इंदौर, उज्जैन संभाग में तेज बारिश का अनुमान है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़