Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में हो रही झमाझम बारिश पर कुछ दिनों के लिए ब्रेक लगने वाला है. आन वाले कुछ दिन यानी 31 जुलाई तक पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग में भी बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. वहीं पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर बहुत हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने वाली है. राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा लेकिन बहुत भारी बारिश नहीं दर्ज की जाएगी. 31 जुलाई तक मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है.
IMD Raipur ने 31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के 5 संभाग यानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में बारिश की चेतावनी जारी की है. यानी की कुल 33 जिलों में बारिश होगी लेकिन बारिश की तीव्रता और वितरण में कमी आएगी.
30 जुलाई से एक द्रोणिका सक्रिय होने वाला है. यह द्रोणिका अरब सागर के उत्तर-पूर्व से शुरू होकर गुजरात, फिर उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने निम्न दबाव वाले स्थान से होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल से होते हुए बांग्लादेश के दक्षिणी हिस्से तक जा सकता है. इस सिस्टम के होने से छत्तीसगढ़ में थोड़ी बहुत बारिश की संभावना बन रही है.
वहीं मानसून द्रोणिका भी समुद्र तल पर श्री गंगानगर से दिल्ली तक फैली हुई है. यह उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर मौजूद निम्न दबाव क्षेत्र के सेंटर, सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व हिस्से तक पहुँच सकता है.
रायपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है. कल रात से ही रायपुर में बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश की चेतावनी है. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी है. एक-दो स्थानों पर वज्रताप के साथ तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है. लगातार बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जल भराव और बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. यहां सबसे ज्यादा बारिश 47.0mm मुंगेली जिले में दर्ज की गई है.
वहीं छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 30.8°C दुर्ग में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यनूतम तापमान 18.2°C दुर्ग में ही दर्ज किया गया है . वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
input: IMD RAIPUR
ट्रेन्डिंग फोटोज़